अमेरिका के रक्षा मंत्री ने चीन की चुनौती से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

By भाषा | Published: June 9, 2021 10:46 PM2021-06-09T22:46:55+5:302021-06-09T22:46:55+5:30

US Defense Secretary issues guidelines to deal with China's challenge | अमेरिका के रक्षा मंत्री ने चीन की चुनौती से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

अमेरिका के रक्षा मंत्री ने चीन की चुनौती से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

वाशिंगटन, नौ जून अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने चीन से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए रक्षा विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

ये दिशा-निर्देश रक्षा विभाग के चीन कार्य बल की अंतिम सिफारिशों पर आधारित हैं। इनमें से कुछ कदमों को गोपनीय श्रेणी में रखा जाएगा।

पेंटागन ने कहा कि दिशा-निर्देशों में अमेरिका के सहयोगियों और साझेदारों के बीच, खासकर हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया गया है।

ऑस्टिन ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा, ‘‘यह समय अब आगे बढ़ने का है।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने गत फरवरी में रक्षा विभाग के अंतर्गत चीन कार्य बल के गठन की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Defense Secretary issues guidelines to deal with China's challenge

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे