अमेरिका में कोरोना वायरस ने मचाई तबाही, 80 हजार लोगों की हुई मौत, जानें अपडेट

By पल्लवी कुमारी | Published: May 12, 2020 07:34 AM2020-05-12T07:34:49+5:302020-05-12T07:34:49+5:30

अमेरिका कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है। अमेरिका 1948 के बाद पहली बार बेरोजगारी दर उच्चतम स्तर पर पहुंचने को लेकर आशंकित है।

US coronavirus death toll passes 80,000: Johns Hopkins tally | अमेरिका में कोरोना वायरस ने मचाई तबाही, 80 हजार लोगों की हुई मौत, जानें अपडेट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकोरोना की वजह से अमेरिका में अप्रैल माह में बेरोजगारी की दर 14.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है।अमेरिका में तकरीबन पिछले 2 महीने से लॉकडाउन है।

वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोना  (COVID-19) महामारी ने तबाही मचाया हुआ है। अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से 80 हजार लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएफपी ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि बीते दो दिनों से वहां मौत के आंकडों में कमी आई है। अमेरिका में 10 मई से 11 मई तक 24 घंटे में कोरोना वायरस से 776 लोगों की मौत हुई। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक मार्च के बाद से यह एक दिन में मौत का सबसे कम आंकड़ा था। हाल ही में मरने वालों की संख्या 1,000 से 2,500 लोगों की रोजाना मौत हो रही थी। अमेरिका में कोरोना के 1,385,834 मामले हो गए हैं। जिसमें से 262,225 लोग ठीक हो गए हैं और 1,041,814 एक्टिव केस हैं। अमेरिका कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है। 

समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID-19) के 41,23,232 मामले सामने आए हैं। इनमें से 2,81,580 लोगों की मौत हो गई है। 13,50,673 लोग ठीक हो गए हैं। 

अमेरिका में बेरोजगारी दर अप्रैल में 14.7 प्रतिशत पर पहुंची, महामंदी के बाद सबसे ऊंचा स्तर

अमेरिका में अप्रैल माह में बेरोजगारी की दर 14.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह महामंदी के बाद अमेरिका में बेरोजगारी की दर का सबसे ऊंचा स्तर है। माह के दौरान अमेरिका में 2.05 करोड़ लोग बेरोजगार हुए। यह एक माह में नौकरियों में कमी का नया रिकॉर्ड है। इससे पता चलता है कि कोरोना वायरस ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को कितनी बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है। आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका में कारोबार बंद होने से लगभग सभी उद्योगों में लोग बेरोजगार हुए है। इससे 11 साल पहले आई मंदी से उबरते हुए अमेरिका ने रोजगार वृद्धि के मोर्चे पर जो भी लाभ अर्जित किया था, वह उसने एक माह में गंवा दिया है।

अमेरिका में रोजगार बाजार में काफी तेजी से गिरावट आई है। फरवरी में यहां बेरोजगारी दर पांच दशक के निचले स्तर 3.5 प्रतिशत थी। नियोक्ताओं ने रिकॉर्ड 113 माह तक रोजगार जोड़े थे। मार्च में अमेरिका में बेरोजगारी की दर 4.4 प्रतिशत थी। सरकार की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अप्रैल में नौकरी गंवाने वाले ऐसे लोग जिन्होंने नई नौकरी की तलाश नहीं की है उन्हें बेरोजगारी के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है। अमेरिका 1948 के बाद पहली बार बेरोजगारी दर उच्चतम स्तर पर पहुंचने को लेकर आशंकित है।

Web Title: US coronavirus death toll passes 80,000: Johns Hopkins tally

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे