अमेरिका ने छह पाकिस्तानी नागरिकों और चार कंपनियों को काली सूची में डाला

By भाषा | Published: April 17, 2021 01:16 AM2021-04-17T01:16:55+5:302021-04-17T01:16:55+5:30

US blacklisted six Pakistani nationals and four companies | अमेरिका ने छह पाकिस्तानी नागरिकों और चार कंपनियों को काली सूची में डाला

अमेरिका ने छह पाकिस्तानी नागरिकों और चार कंपनियों को काली सूची में डाला

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 16 अप्रैल अमेरिका ने रूसी कंपनियों को फर्जी दस्तावेजों की मदद से प्रतिबंधों से बचाने के आरोप में छह पाकिस्तानी नागरिकों और उनकी चार कंपनियों पर पाबंदी लगा दी है।

अमेरिका ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश के बाद मॉस्को पर प्रतिबंध लगाए थे।

अमेरिकी राजकोष विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि ‘सेकंड आई सॉल्यूशन’ (एसईएस) जिसे ‘फॉरवार्डेज’ के नाम से भी जाना जाता है, को तीन अन्य कंपनियों-फ्रेस एयर फार्म हाउस, लाइक वाइस और एमके के साथ प्रतिबंधित किया जाता है।

बयान में कहा गया कि इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिक मोहसिन रजा, मुजताब रजा, सैयद हसनैन, मुहम्मद हयात, सैयद रजा और शहजाद अहमद पर भी पाबंदी लगाई जाती है।

अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट एल येलेन ने कहा, ‘‘ वित्त विभाग उन रूसी नेताओं, अधिकारियों, खुफिया सेवाओं और उनके छद्मों को निशाना बनाएगा जिन्होंने अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप की कोशिश की या अमेरिकी लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US blacklisted six Pakistani nationals and four companies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे