अमेरिका ने मानवाधिकार के उल्लंघन के आरोप में पाकिस्तान के रिटायर पुलिस अधिकारी को किया ब्लैक लिस्ट

By भाषा | Published: December 11, 2019 05:53 PM2019-12-11T17:53:44+5:302019-12-11T17:53:44+5:30

अमेरिकी वित्त मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण विभाग (ओएफएसी) ने मंगलवार को अंतररष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर कहा कि अनवर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन के कृत्यों में शामिल हैं। ओएफएसी ने कहा, ‘‘अनवर, मलिर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहते हुए कई फर्जी पुलिस मुठभेड़ में शामिल रहे जिनमें पुलिस ने लोगों की हत्या की।’’

US blacklisted retired Pakistani police officer for human rights violations | अमेरिका ने मानवाधिकार के उल्लंघन के आरोप में पाकिस्तान के रिटायर पुलिस अधिकारी को किया ब्लैक लिस्ट

अनवर कराची के सबसे विवादित अधिकारी रहे जो 37 साल की सेवा के बाद 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे।

Highlightsअमेरिका ने पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी को ब्लैक लिस्ट किया अमेरिका ने कहा कि पूर्व पुलिस अधिकारी फिरौती, जमीन कब्जा करने, मादक पदार्थों की तस्करी और हत्या के कृत्य में भी शामिल रहे।

सेवानिवृत्त पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी और मुठभेड़ विशेषज्ञ के रूप चर्चित राव अनवर अहमद खान को मानवाधिकार के गंभीर उल्लंघन के मामले में अमेरिका ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मलिर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवा दे चुके मुठभेड़ विशेषज्ञ पर न्यायेतर हत्याएं करने का आरोप है।

अमेरिकी वित्त मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण विभाग (ओएफएसी) ने मंगलवार को अंतररष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर कहा कि अनवर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन के कृत्यों में शामिल हैं। ओएफएसी ने कहा, ‘‘अनवर, मलिर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहते हुए कई फर्जी पुलिस मुठभेड़ में शामिल रहे जिनमें पुलिस ने लोगों की हत्या की।’’ अमेरिका ने कहा कि पूर्व पुलिस अधिकारी फिरौती, जमीन कब्जा करने, मादक पदार्थों की तस्करी और हत्या के कृत्य में भी शामिल रहे।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ अनवर ने मलिर जिले में 190 से अधिक मुठभेड़ों को अंजाम दिया, जिसमें 400 से अधिक लोग मारे गए थे। इनमें से अधिकतर न्यायेतर हत्याएं थी।’’ उन्होंने बताया कि वजीरिस्तान इलाके में 13 जनवरी 2018 को कराची में फर्जी मुठभेड़ में युवा मसूद की हत्या की कथित पठकथा भी अनवर ने ही लिखी थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘ अनवर पुलिस और अपराधी व ठगों के नेटवर्क का भी प्रमुख था जो वसूली, भूमि-अधिग्रहण, मादक पदार्थ की तस्करी और हत्या करने जैसे अपराधों में शामिल था।’’

अनवर कराची के सबसे विवादित अधिकारी रहे जो 37 साल की सेवा के बाद 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे। ओएफएसी ने अनवर के अलावा म्यांमार, लीबिया, स्लोवाकिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, दक्षिण सूडान के 17 लोगों के नाम भी कथित तौर पर गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन करने के आरोप में काली सूची में डाली है।

काली सूची में डाले गए लोगों से संबद्ध छह कंपनियों को भी प्रतिबंधित किया गया है। ओएफएसी सचिव स्टीवन टी म्नूचिन ने कहा, ‘‘अमेरिका बेगुनाह नागरिकों के खिलाफ यातना, अपहरण, यौन उत्पीड़न, हिंसा, हत्या और अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका मानवाधिकार उल्लंघन का मुकाबला करने में विश्व नेता है और हम दोषियों की जिम्मेदारी तय करेंगे चाहे वे दुनिया में कही भी हों।’’ ‘वॉइस ऑफ कराची’ के प्रमुख नदीम नुसरत ने अमेरिकी वित्त मंत्रालय के फैसले का स्वागत किया और कहा कि वैश्विक स्तर पर मानवाधिकार की रक्षा करने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम है। नुसरत ने कहा, ‘‘ ‘वॉइस ऑफ कराची’ की अपनी टीम और शहरी सिंध में रहने वाले चार करोड़ लोगों की ओर से मैं विश्वस्तर पर मानवाधिकार के हनन करने में शामिल राव अनवर और अन्य के खिलाफ अमेरिकी वित्त मंत्रालय के कदम का स्वागत करता हूं। ’’ भाषा धीरज दिलीप दिलीप

Web Title: US blacklisted retired Pakistani police officer for human rights violations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे