अमेरिका ने भारत से आने वाले यात्रियों पर लगाया बैन, मंगलवार आधी रात से प्रभावी होगा आदेश

By दीप्ती कुमारी | Published: May 1, 2021 09:27 AM2021-05-01T09:27:34+5:302021-05-01T09:28:56+5:30

यूएस राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत में बढ़ते कोरोना मामलो के कारण भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध की घोषणा की है। यह बैन 4 मई आधी रात से प्रभावी होगा।

us bans travel from india due to surge of covid-19 | अमेरिका ने भारत से आने वाले यात्रियों पर लगाया बैन, मंगलवार आधी रात से प्रभावी होगा आदेश

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअमेरिका ने भारत से यात्रा पर लगाया बैन, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लिया फैसलाभारत से यात्रा करने वालों पर बैन 4 मई की आधी रात से लागू हो जाएगा हाल में अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने की भी सलाह दी थी

मुंबई: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने  कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण भारत से यात्र करने पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। ये प्रतिबंध मंगलवार आधी रात से लागू होंगे। इस के तहत हालांकि अमेरिकी नागरिकों को छूट मिलेगी। साथ ही इस प्रतिबंध से कुछ छात्रों , पत्रकारों और अकादमिक लोगों को छूट दी गई है । 

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि भारत पर लगाए प्रतिबंध मंगलवार 4 मई 12:01 बजे से लागू होंगे । यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की ओर से दी गई सलाह के अनुसार भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते आकड़ों और प्रभाव के कारण यह फैसला लिया गया है।

साथ ही  यह भी कहा गया कि वैश्विक स्तर पर एक तिहाई कोरोना मामलों में भारत के मरीज शामिल हैं और अमेरिका के सार्वजनिक स्वास्थ्य को  बाहर से आने वाले लोगों से बचाने के लिए सक्रिय उपाय की जरूरत है। यह बैन स्वास्थ्य संबंधित कर्मचारियों और मेडिकल सामानों के आवागमन पर लागू नहीं होगा । 

हाल ही में अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने की सलाह दी थी और भारत में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को जल्द से जल्द भारत छोड़ने की सलाह दी थी ।

इसी साल जनवरी में बाइडेन ने ऐसे ही प्रतिबंध साउथ अफ्रीका, ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, चीन, ईरान , यूरोप और अन्य देशों में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगाया था। 

आपको बताते दें कि फिलहाल  भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । पिछले कुछ दिनों से भारत में प्रतिदिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं । वहीं मरने वाले लोगों का भी आकड़ा बढ़ता जा रहा है । अभी तक भारत में कुल मौतों का आकड़ा 2 लाख तक पहुंच चुका है।   

Web Title: us bans travel from india due to surge of covid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे