अमेरिका ने पाकिस्तानी मानव तस्कर की जानकारी देने पर 20 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया

By भाषा | Published: October 14, 2021 09:26 PM2021-10-14T21:26:30+5:302021-10-14T21:26:30+5:30

US announces $2 million reward for information on Pakistani human trafficker | अमेरिका ने पाकिस्तानी मानव तस्कर की जानकारी देने पर 20 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया

अमेरिका ने पाकिस्तानी मानव तस्कर की जानकारी देने पर 20 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया

(ललित झा)

वाशिंगटन, 14 अक्टूबर अमेरिका ने बृहस्पतिवार को कथित मानव तस्कर आबिद अली खान के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख डॉलर और उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की। अली खान पाकिस्तानी नागरिक है।

गृह विभाग ने कहा कि अली खान पाकिस्तान से तस्करी का नेटवर्क चलाता है और वह बिना वैध दस्तावेज वाले लोगों से पैसे लेकर उन्हें मध्य पूर्व और दक्षिण-पश्चिम एशिया के रास्ते अमेरिका में प्रवेश कराता है।

विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अली खान पाकिस्तान से विभिन्न देशों के रास्ते अमेरिका में लोगों को अवैध तरीके से प्रवेश कराने के अलावा विदेशी नागरिकों को यात्रा के लिए फर्जी दस्तावेज भी उपलब्ध कराता है।

इसके मुताबिक, 10 लाख डॉलर का पहला इनाम अली खान की गिरफ्तारी या उसके बारे में पुख्ता सूचना देने के लिए तय किया गया है जबकि 10 लाख डॉलर का दूसरा इनाम अली खान के मानव तस्करी नेटवर्क को नष्ट करने वाली सूचना देने के लिए घोषित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US announces $2 million reward for information on Pakistani human trafficker

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे