अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान में संघर्ष विराम का संयुक्त रूप से किया स्वागत

By भाषा | Published: May 25, 2020 05:08 AM2020-05-25T05:08:06+5:302020-05-25T05:08:06+5:30

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि सुरक्षा और रक्षा बल इसका अनुपालन करेंगे।

US and UN jointly welcomed ceasefire in Afghanistan | अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान में संघर्ष विराम का संयुक्त रूप से किया स्वागत

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsअमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमने इस पल को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है।माइक पोम्पियो ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि संघर्ष विराम से अफगान लोगों और सुरक्षा बलों को ईद मनाने का मौका मिलेगा जिसके वे हकदार हैं।

वाशिंगटन/न्यूयॉर्क: अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति और तालिबान के बीच ईद के दौरान तीन दिन तक संघर्ष विराम रखने को लेकर बनी सहमति का रविवार को स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे दोनों पक्षों में भरोसा बढ़ेगा। ईद के मौके पर संघर्ष विराम लागू होने से पहले तालिबान ने घोषणा की कि अगर उसके ठिकानों पर हमला किया गया तभी वह जवाबी कार्रवाई करेगा।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि सुरक्षा और रक्षा बल इसका अनुपालन करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमने इस पल को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है और उम्मीद करता हूं कि संघर्ष विराम से अफगान लोगों और सुरक्षा बलों को ईद मनाने का मौका मिलेगा जिसके वे हकदार हैं। इससे तालिबान और सरकार को देश के शांतिपूर्ण भविष्य के लिए अतिरिक्त कदम उठाने का मौका मिलेगा।’’

उन्होंने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि अमेरिका तालिबान के साथ हुए समझौते और अमेरिका-अफगानिस्तान संयुक्त घोषणापत्र लागू करने को लेकर प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और तालिबान के बीच 29 फरवरी को दोहा में शांति समझौता हुआ था। समझौता के तहत तालिबान अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से संबंध नहीं रखेगा और अमेरिका पर हमले के लिए अफगानिस्तान का इस्तेमाल नहीं करेगा। करार के तहत तालिबान अंतर-अफगान संवाद में भी शामिल होगा।

वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी तालिबान और अफगानिस्तान सरकार द्वारा युद्धविराम की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने सभी पक्षों से इस अवसर का इस्तेमाल अफगान नीत और अफगान अधिकृत शांति प्रक्रिया को बढ़ाने में करने का आह्वान किया।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक की ओर से जारी एक बयान क अनुसार, ‘‘ महासचिव ने अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच युद्धविराम घोषित होने का स्वागत किया जिससे अफगानिस्तान के लोग शांतिपूर्ण तरीके से ईद मना सकेंगे।’’  

Web Title: US and UN jointly welcomed ceasefire in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे