अमेरिका ने चीन को दिखाया आईना, ड्रैगन की धमकी पर US नेवी ने पहले लिए मजे फिर किया युद्धाभ्यास

By पल्लवी कुमारी | Published: July 7, 2020 08:03 AM2020-07-07T08:03:08+5:302020-07-07T08:03:08+5:30

चीन से तनाव के बीच अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाले अपने दो एयरक्राफ्ट कैरियर को दक्षिण चीन सागर में तैनात किया है। जिसके बाद दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है।

United States US Navy war exercise in south china sea after trolls Chinese media | अमेरिका ने चीन को दिखाया आईना, ड्रैगन की धमकी पर US नेवी ने पहले लिए मजे फिर किया युद्धाभ्यास

अमेरिकी नौसेना (US Navy) का युद्धपोत (तस्वीर- U.S. Pacific Fleet (@USPacificFleet)

Highlightsअमेरिकी नौसेना (US Navy) ने दक्षिण चीन सागर में किए युद्धाभ्यास पर कहा है कि यह इसका उद्देश्य हवाई रक्षा क्षमता बढ़ाना था। अमेरिकी नौसेना (US Navy) द्वारा किए युद्धाभ्यास पर चीन ने कहा है कि यह सिर्फ एक क्षेत्र में स्थिरता को बिगाड़ने का प्रयास है।

वॉशिंगटन: अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने बीते दिनों चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की धमकी भरे ट्वीट का मजाक में रिप्लाई किया था। इसके एक ही दिन अमेरिकी नौसेना ने विवादित दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्यास किया है। अमेरिका नौसेना ने चीन की धमकी के बाद भी दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्यास कर चीन को अपना दमखम दिखाया है। यह युद्धाभ्यास समुद्री क्षेत्र में फिलीपींस, वियतनाम जैसे पड़ोसी मुल्कों पर अपना  धौंस जमा रहे चीन को अमेरिका की ओर से जवाब माना जा रहा है। अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने 7 जुलाई को किए अपने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। US नेवी ने लिखा है कि  उसके युद्धपोत यूएसएस निमित्ज (Nimitz) और यूएसएस रोनाल्ड रीगन (Ronald Reagan) ने अन्य पोत और विमानवाहक पोत के जरिए दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में युद्धाभ्यास किया। 

अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने कहा कि अभ्यास का उद्देश्य हवाई रक्षा क्षमता बढ़ाने के साथ विमान वाहक पोत से लंबी दूर तक मार करने की क्षमता को अचूक बनाना था।

अमेरिकी नौसेना (US Navy) के युद्धाभ्यास पर चीन ने दी प्रतिक्रिया 

अमेरिकी नौसेना (US Navy) के युद्धाभ्यास पर चीन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अमेरिका दक्षिण चीन सागर में अपनी सैन्य दबदबा बनाने की कोशिश में ये सब कर रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि अभ्यास का असली मकसद कुछ और ही थी। यह सिर्फ एक क्षेत्र में स्थिरता को बिगाड़ने का प्रयास है।

चीन की धमकियों पर अमेरिकी नौसेना ने लिए मजे

चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने अमेरिका को कथित धमकी देते हुए कहा था कि चीन की सेना की किलर मिसाइलें डोंगफेंग-21 और डोंगफेंग-25 अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर को तबाह कर सकती हैं। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में तैनात अमेरिका के विमानवाहक पोत चीनी सेना की जद में हैं। चीनी सेना इन्‍हें बर्बाद कर सकती है।

इस ट्वीट का जवाब देते हुए अमेरिकी नौसेना के चीफ ऑफ इनफॉर्मेशन ने ट्वीट कर कहा कि हमारे दो एयरक्राफ्ट कैरियर दक्षिण चीन सागर के अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में अब भी खड़े हैं। मजे लेते हुए यूएस नेवी ने लिखा कि यूएसएस निमित्ज और यूएसएस रोनाल्ड रीगन हमारे विवेक से भयभीत नहीं हैं। 

Web Title: United States US Navy war exercise in south china sea after trolls Chinese media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे