भारत के बाद अमेरिका भी देने वाला है चीन को बड़ा झटका, TikTok सहित कई चीनी ऐप बैन करने की तैयारी

By पल्लवी कुमारी | Published: July 7, 2020 10:16 AM2020-07-07T10:16:53+5:302020-07-07T10:16:53+5:30

भारत ने 29 जून को चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल ऐप जो भारत में बैन किए गए हैं उस लिस्ट में टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, वीचैट , बीगो लाइव ,हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल - शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म क्लब फैक्टरी और शीइन भी शामिल थे।

United States looking banning Chinese apps including TikTok says US Secretary Mike Pompeo | भारत के बाद अमेरिका भी देने वाला है चीन को बड़ा झटका, TikTok सहित कई चीनी ऐप बैन करने की तैयारी

Donald Trump (File Photo)

Highlightsभारत सरकार ने देश की संप्रभुता और अखंडता और डेटा सुरक्षा को खतरा बताते हुए 29 जून को चीन की कुल 59 ऐप पर रोक लगाई थी। भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति ने भी अमेरिका में टिकटॉक बैन करने की मांग की है।

वॉशिंगटन: भारत के बाद अमेरिका (US) टिकटॉक (TikTok) सहित कई चीनी ऐप बैन करने की तैयारी में है। ये चीन के लिए एक बड़ा झटका होगा। चीनी ऐप बैन होने के बाद उसके कारोबार को बड़ा झटका लग सकता है। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ (Mike Pompeo) ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका TikTok सहित कई चीनी सोशल मीडिया ऐप पर बैन लगाने की तैयारी में है और वह ऐसा निश्चित तौर पर करेगा।  

माइक पॉम्पिओ ने फॉक्स न्यूज को दिए अपने एक बाइट में कहा, "मैं राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रम्प) के सामने ये सब नहीं दिखाना चाहता, लेकिन यह (ऐप) कुछ ऐसा है जिसपर हम विचार कर रहे हैं।"

अमेरिकी सांसदों ने टिकटॉक के उपयोगकर्ताओं के डेटा पर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि वे चीनी कंपनियों द्वारा घरेलू कंपनियों को "चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नियंत्रित खुफिया काम का समर्थन करने और सहयोग करने की आवश्यकता के बारे में चिंतित हैं।"

भारत के 59 चीनी ऐप बैन करने पर माइक पॉम्पिओ ने दिया था अपना समर्थन

भारत द्वारा 59 चीनी ऐर बैन करने का अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ स्वागत कर चुके हैं। माइक पॉम्पिओ ने 1 जुलाई 2020 को कहा था कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की निर्दयता का असर पूरी दुनिया पर पड़ता है। उन्होंने कहा था, 'हम कुछ मोबाइल ऐप पर बैन लगाने के भारत के कदम का स्वागत करते हैं।' 

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ (फाइल फोटो)
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ (फाइल फोटो)

माइक पॉम्पिओ ने इन ऐप को  CCP के सर्विलांस का अंग बताते हुए कहा था, भारत के ऐप के सफाए के कदम से भारत की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा जैसा भारत की सरकार ने खुद भी कहा है। 

भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति ने भी सिलिकॉन वैली में कहा था कि किसी को भी भारत द्वारा टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का कोई खेद नहीं है बल्कि वह लोग चाहते हैं कि अमेरिका भी चीन की इस लोकप्रिय ऐप के खिलाफ ऐसा ही कदम उठाए।

TikTok ने हांगकांग में भी अपने ऑपरेशन बंद करने के संकेत दिए 

समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक फेसबुक समेत अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियां भी हांगकांग में अपना कारोबार समेट रही है। दरअसल, यहां की सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर यह फैसला लिया गया है। टिकटॉक के प्रवक्ता ने कहा, 'हाल के कुछ घटनाओं को देखते हुए हमने हांगकांग में टिकटॉक ऐप के ऑपरेशन को बंद करने का फैसला लिया है।' 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जानिए भारत द्वारा टिकटॉक पर रोक लगाने से चीन को कितना होगा बिजनेस में नुकसान

वीडियो सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर मालिकाना हक रखने वाली चीन की बाइटडांस लिमिटेड को भारत में उसके तीन ऐप पर रोक लगाये जाने से छह अरब डॉलर से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। कंपनी की दो अन्य ऐप वीगो वीडियो और हेलो हैं। चीन के काईशिन ग्लोबल डॉट कॉम ने बाइटडांस के एक वरिष्ठ प्रबंधकीय अधिकारी के हवाले से खबर दी थी कि छह अरब डॉलर का यह नुकसान भारत द्वारा प्रतिबंधित अन्य चीनी ऐप के कुल नुकसान से अधिक होने की संभावना है। बाइटडांस चीन की उभरती प्रौद्योगिकी कंपनी है। डेटा सुरक्षा की वजह से भारत के अलावा इसे कई अन्य देशों में भी स्थानीय सरकारों के विरोध का सामना करना पड़ा है।

Web Title: United States looking banning Chinese apps including TikTok says US Secretary Mike Pompeo

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे