Coronavirus: स्थगित की गई संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक, जानिए क्या है कारण

By भाषा | Published: April 14, 2020 08:54 PM2020-04-14T20:54:04+5:302020-04-14T20:54:04+5:30

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से संयुक्त राष्ट्र (United Nation) महासभा की आगामी कुछ बैठकें स्थगित कर दी गई हैं। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश सितंबर में उच्च-स्तरीय वार्षिक यूएनजीए सत्र के आयोजन के संबंध में फैसला करने के लिए वार्ता कर रहे हैं।

United Nations General Assembly meetings to be postponed in the next few months | Coronavirus: स्थगित की गई संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक, जानिए क्या है कारण

'परमाणु हथियार मुक्त क्षेत्र एवं मंगोलिया सम्मेलन, 2020' को 2021 के लिए स्थगित किया गया है। Photo Credit: Social Media

Highlightsसंयुक्त राष्ट्र (United Nation) महासभा की आगामी बैठकें कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गई हैं।'परमाणु हथियार मुक्त क्षेत्र एवं मंगोलिया सम्मेलन, 2020' को 2021 के लिए स्थगित किया गया है।

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र (United Nation) महासभा की आगामी कुछ महीनों में होने वाली बैठकें कोविड-19 (COVID-19) वैश्विक महामारी के कारण स्थगित कर दी गई हैं और सदस्य देश सितंबर में उच्च-स्तरीय वार्षिक यूएनजीए सत्र के आयोजन के संबंध में फैसला करने के लिए वार्ता कर रहे हैं।

महासभा के 74वें सत्र के अध्यक्ष के कार्यालय ने बताया कि 20 से 27 अप्रैल तक जापान के क्योतो में होने वाली 'अपराध रोकथाम एवं आपराधिक न्याय' पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक आगामी नोटिस आने तक स्थगित कर दी गई है। 

'परमाणु हथियार मुक्त क्षेत्र एवं मंगोलिया सम्मेलन, 2020' को 2021 के लिए स्थगित किया गया है। इसे अगले साल कब आयोजित किया जाना है, इसका फैसला महासभा अगले सत्र में करेगी। यह सम्मेलन 24 अप्रैल को होने वाला था। इसके अलावा जून में लिस्बन में होने वाले ‘सतत विकास लक्ष्य 14 के क्रियान्वयन पर सहयोग संबंधी सम्मेलन: सतत विकास के लिए महासागरों, समुद्रों के संसाधनों का संरक्षण एवं उचित उपयोग’ को भी स्थगित कर दिया गया है। 'प्रकृति के साथ सामन्जस्य पर संवाद' को रद्द कर दिया गया है। 

यह वार्ता 22 अप्रैल को होनी थी। महासचिव के उपप्रवक्ता फरहान हक से सोमवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में सवाल किया गया कि क्या सितंबर में होने वाले वार्षिक उच्च-स्तरीय महासभा सत्र के स्थगित होने या उसके प्रारूप को छोटा करने पर बातचीत हो रही है? इसके जवाब में हक ने कहा, 'मुझे लगता है कि सदस्य देश इस बात पर चर्चा कर रहे हैं। हमें देखना होगा कि सदस्य देश क्या चाहते हैं?' उन्होंने कहा, 'अभी इस चरण पर घोषणा करने के लिए कुछ नहीं है। मुझे लगता है कि क्या होने वाला है, इस बारे में घोषणा करना जल्दबाजी होगी लेकिन हमें इन वार्ताओं के जारी रहने की उम्मीद है।'

Web Title: United Nations General Assembly meetings to be postponed in the next few months

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे