संयुक्त राष्ट्र ने चेताया, कोरोना महामारी मानवाधिकारों का हनन करने के लिये 'ब्लैंक चेक' नहीं

By भाषा | Published: April 9, 2020 09:00 PM2020-04-09T21:00:50+5:302020-04-09T21:00:50+5:30

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त मिशेल बेशलेट ने कहा, ‘‘कुछ देशों में हमनें ये खबरें देखी हैं कि पत्रकारों को मास्क नहीं पहन कर रिपोर्टिंग करने को लेकर दंडित किया जा रहा है।

UN warns Corona epidemic is not a 'blanche check' for human rights abuses | संयुक्त राष्ट्र ने चेताया, कोरोना महामारी मानवाधिकारों का हनन करने के लिये 'ब्लैंक चेक' नहीं

UN ने ‘‘असीमित’’ आपात शक्तियों का इस्तेमाल करने को लेकर कुछ देशों की आलोचना भी की।

Highlightsसंयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दीकोरोना वायरस संकट नागरिक स्वतंत्रताओं का हनन करने के लिये कोई ‘ब्लैंक चेक’ (खुली छूट) नहीं है: UN

जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस संकट नागरिक स्वतंत्रताओं का हनन करने के लिये कोई ‘ब्लैंक चेक’ (खुली छूट) नहीं है। उन्होंने ‘‘असीमित’’ आपात शक्तियों का इस्तेमाल करने को लेकर कुछ देशों की आलोचना भी की।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त मिशेल बेशलेट ने कहा, ‘‘ इस जन स्वास्थ्य आपातकाल में प्रतिक्रिया करने के लिये आपात उपायों की जरूरत हो सकती है। लेकिन आपात स्थिति मानवाधिकार दायित्वों का अनादर करने के लिये ‘ब्लैंक चेक’ नहीं है। ’’ चिली की पूर्व राष्ट्रपति ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिक परिषद (यूएनएचआरसी) की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पहली बैठक को संबोधित करते हुए यह कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘आपात उपाय आवश्यक एवं समानुपातिक होने चाहिए। मैं कुछ देशों द्वारा असीमित आपात शक्तियों को अपनाने को लेकर चिंतित हूं।’’ उल्लेखनीय है कि हंगरी में प्रधानमंत्री विक्टर ओरबन अपनी सरकार द्वारा संकट को समाप्त घोषित किये जाने तक के आदेश के साथ अभी शासन कर रहे हैं।

बेशलेट ने कहा, ‘‘कुछ देशों में हमनें ये खबरें देखी हैं कि पत्रकारों को मास्क नहीं पहन कर रिपोर्टिंग करने को लेकर दंडित किया जा रहा है, स्वास्थ्य कर्मियों जब सुरक्षा का अभाव होने का जिक्र करते हैं तब उन्हें फटकार लगाई जाती है। वहीं, आम आदमी को महामारी के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार किया जा रहा है।’’

उन्होंने विभिन्न देशों से यह अनुरोध किया कि वे कैदियों, गरीबों, महिलाओं और प्रवासियों सहित सर्वाधिक जोखिम ग्रस्त तबके के लोगों की सुरक्षा करें। उन्होंने कहा कि महामारी यदि नहीं रूकी तो यह और अधिक असमानता बढ़ागी।

Web Title: UN warns Corona epidemic is not a 'blanche check' for human rights abuses

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे