दुनिया के तेजतर्रार दिमागों को अंतरिक्ष यात्रा के बजाय पृथ्वी को बचाने पर जोर देना चाहिए: प्रिंस विलियम

By विशाल कुमार | Published: October 14, 2021 02:31 PM2021-10-14T14:31:32+5:302021-10-14T14:41:45+5:30

ब्रिटेन के शाही खानदान के प्रिंस विलियम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस, एलन मस्क और ब्रिटन रिचर्ड ब्रैनसन की आलोचना करते दिखाई दिए, जो निजी वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्रा के एक नए युग की शुरुआत करने की होड़ में लगे हैं.

uks-prince-william-says-great-minds-should-focus-saving-earth-not-space-travel | दुनिया के तेजतर्रार दिमागों को अंतरिक्ष यात्रा के बजाय पृथ्वी को बचाने पर जोर देना चाहिए: प्रिंस विलियम

प्रिंस विलियम.

Highlightsप्रिंस विलियम ने अंतरिक्ष यात्रा की दौड़ में शामिल लोगों की आलोचना की.जेफ बेजोस, एलन मस्क और ब्रिटन रिचर्ड ब्रैनसन निजी अंतरिक्ष यात्रा की दौड़ में शामिल हैं.विलियम ने कहा कि तेजतर्रार दिमागों को पृथ्वी को दुरुस्त करने की कोशिश करनी चाहिए.

लंदन:ब्रिटेन के शाही खानदान के प्रिंस विलियम ने अंतरिक्ष यात्रा की दौड़ में शामिल लोगों की आलोचना करते हुए कहा है कि दुनिया के तेजतर्रार दिमागों को पृथ्वी को दुरुस्त करने की कोशिश करनी चाहिए, न कि रहने के लिए किसी दूसरी जगह की तलाश करनी चाहिए.

विलियम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस, एलन मस्क और ब्रिटन रिचर्ड ब्रैनसन की आलोचना करते दिखाई दिए, जो निजी वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्रा के एक नए युग की शुरुआत करने की होड़ में लगे हैं.

मस्क ने मंगल मिशन की घोषणा की है. वहीं, जुलाई में बेजोस ने अंतरिक्ष तक सड़क बनाने के लिए अंतरिक्ष उड़ान की शुरुआत करने की बात कही थी.

बुधवार को हॉलीवुड अभिनेता विलियम शटनर अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए और वह जेफ बेजोस द्वारा निर्मित अंतरिक्ष विमान में गए. इस दौरान बेजोस का कहना था कि ऐसा पृथ्वी की समस्याओं को सुलझाने के लिए जरूरी है.

अंतरिक्ष में जाने में अपनी अनिच्छा जताते हुए विलियम ने अंतरिक्ष उड़ानों की कार्बन लागत पर सवाल उठाया. ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज ने युवा पीढ़ियों के बीच जलवायु को लेकर बढ़ रही चिंता में वृद्धि के बारे में भी चेतावनी दी.

पर्यावरण की समस्याओं को उठाकर 39 वर्षीय विलियम अपने दिवंगत दादा प्रिंस फिलिप और पिता प्रिंस चार्ल्स के कदमों पर चल रहे हैं. 72 वर्षीय चार्ल्स जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों को लंबे समय से उठाते रहे हैं.

विलियम पृथ्वी को बचाने की कोशिश करने वालों को पुरस्कृत करने के लिए शुरू किए गए पहले अर्थशॉट पुरस्कार से पहले बीबीसी से बातचीत में ये बातें कहीं.

पृथ्वी की पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान के लिए नई तकनीक या नीति खोजने वाले प्रथम विजेता को रविवार को एक कार्यक्रम में 1.4 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

Web Title: uks-prince-william-says-great-minds-should-focus-saving-earth-not-space-travel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे