यूक्रेन का दावा, 'क्रीमिया हमले में 9 रूसी युद्धक विमानों को किया तबाह', रूस ने कहा, 'सभी विमान सुरक्षित'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 10, 2022 08:21 PM2022-08-10T20:21:08+5:302022-08-10T20:27:26+5:30

यूक्रेन की वायु सेना ने बुधवार को दावा किया कि उसके मिसाइलों ने क्रीमिया के एक हवाई अड्डे पर नौ रूसी फाइटर प्लेन को तबाह कर दिया।

Ukraine claims 9 Russian warplanes destroyed in Crimea attack, Russia says all planes safe | यूक्रेन का दावा, 'क्रीमिया हमले में 9 रूसी युद्धक विमानों को किया तबाह', रूस ने कहा, 'सभी विमान सुरक्षित'

यूक्रेन का दावा, 'क्रीमिया हमले में 9 रूसी युद्धक विमानों को किया तबाह', रूस ने कहा, 'सभी विमान सुरक्षित'

Highlightsयूक्रेन ने क्रीमिया के एक हवाई अड्डे पर नौ रूसी फाइटर प्लेन तबाह करने का दावा कियारूस ने यूक्रेन के दावे को नकारते हुए कहा कि सभी फाइटर एयरक्राफ्ट पूरी तरह से सुरक्षित हैं

कीव: रूस के साथ लंबे युद्ध में लगी हुई यूक्रेन की वायु सेना ने बुधवार को कहा कि क्रीमिया के एक हवाई अड्डे पर उनके द्वारा किये गये बमबारी से नौ रूसी फाइटर प्लेन तबाह हो गये हैं। वहीं रूस ने यूक्रेनी वायुसेना के दावे को नकारते हुए कहा कि उसके सभी फाइटर एयरक्राफ्ट पूरी तरह से सुरक्षित हैं और मंगलवार को किये गये यूक्रेनी विस्फोट में सेना को कोई क्षति नहीं हुई है।

यूक्रेन के अधिकारियों ने रूसी खंडन का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि रूस ने सार्वजनिक तौर पर विस्फोट की जिम्मेदारी लेने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि रूस ने आठ साल पहले क्रीमिया पर कब्जा किया था और अब उसके लिए ये शर्म की बात है कि वो उसकी सुरक्षा नहीं कर पा रहा है।

जानकारी के मुताबिक इस विस्फोट के कई घंटे बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रात के वीडियो संबोधन में

क्रीमिया को दोबारा वापस लेने की कमस खाई और कहा "रूस के खिलाफ चल रहा यूक्रेन का युद्ध क्रीमिया से शुरू हुआ और क्रीमिया पर ही खत्म होना चाहिए। हमें किसी भी कीमत पर क्रीमिया को रूस से मुक्ति दिलानी है।"

वहीं रूसी सेना ने इस विस्फोट के बाद बुधवार को कहा कि यह विस्फोट कम प्रभाव वाला था, जिस कारण क्रीमिया के होटल्स और समुद्र तटों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। क्रीमिया कई रूसियों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन का स्थान माना जाता है। रूसी अधिकारियों ने कहा विस्फोट के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं 13 नागरिक घायल हो गए हैं।

यूक्रेन के सोशल नेटवर्क में भी इस तरह की अटकलें लग रही हैं कि यूक्रेन की मिसाइल ने क्रीमिया में रूसी युद्धक विमानों पर जबरदस्त हमला करके उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दिया है। यूक्रेन के इस मिसाइल हमले के बाद रूस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यूक्रेन ने अगर दोबारा क्रीमिया पर हमले का प्रयास किया तो रूसी सेना राजधानी कीव पर निर्णायक हमला कर देगी और इसका जिम्मेदार पूरी तरह से यूक्रेन होगा।

रूसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्तोविच ने कहा यूक्रेन युद्ध की प्रतिबद्धताओं के अनुसार हमले कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को क्रीमिया पर हमला हुआ और इस तरह के हमले आगे भी होते रहेंगे। 

Web Title: Ukraine claims 9 Russian warplanes destroyed in Crimea attack, Russia says all planes safe

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे