नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के लिए ब्रिटेन ने मांगे दस्तावेज, भारत ने नहीं दिया कोई जवाब : सूत्र

By ज्ञानेश चौहान | Published: March 12, 2019 09:28 AM2019-03-12T09:28:57+5:302019-03-12T12:58:23+5:30

भारत सरकार ने कुछ समय पहले जोर देकर कहा था कि नीरव के खिलाफ मुकदमा चलाने और उसे प्रत्यर्पित करने के प्रयासों में भारत की ओर से कोई देरी नहीं की गई है।

UK Sought Papers To Arrest Nirav Modi. India Didn't Respond | नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के लिए ब्रिटेन ने मांगे दस्तावेज, भारत ने नहीं दिया कोई जवाब : सूत्र

नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में 13 हजार करोड़ रुपए की कर चोरी का आरोप है

लंदन में छिपे हीरा कारोबारी नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के लिए ब्रिटेन ने भारत से दस्तावेज मांगे हैं। एनडीटीवी के सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि यूके की एक कानूनी टीम ने नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई में मदद करने के लिए भारत आने की पेशकश की लेकिन अभी तक भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

हाल ही में नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर कुछ अलग अंदाज में दिखाई दिया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। भारत सरकार ने इस समय जोर देकर कहा था कि नीरव के खिलाफ मुकदमा चलाने और उसे प्रत्यर्पित करने के प्रयासों में भारत की ओर से कोई देरी नहीं की गई है।

पहली बार भारत ने ब्रिटेन को जो अलर्ट भेजा था वह फरवरी 2018 में म्यूचुअल लीगल असिस्टेंट ट्र्रीटी के तहत था। यह सीबीआई द्वारा नीरव मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में 13 हजार करोड़ रुपए की कर चोरी के आरोप में पहली बार आपराधिक मामला दर्ज करने के तुरंत बाद भेजा गया था। 

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आपोरी नीरव मोदी के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोधी कानून के तहत एक अनुपूरक आरोप पत्र दायर किया है।  यह आरोप पत्र मुंबई स्थित विशेष मनी लांड्रिंग रोधी कानून अदालत के समक्ष दायर किया गया है।

ब्रिटेन के एक समाचार पत्र ने नीरव मोदी के लंदन के वेस्ट एंड इलाके में 80 लाख पौंड के आलीशान अपार्टमेंट में रहने और नए सिरे से हीरा कारोबार शरू करने की जानकारी दी है।

Web Title: UK Sought Papers To Arrest Nirav Modi. India Didn't Respond

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे