ब्रिटेन: बोरिस जॉनसन का दावा, ब्रेक्जिट के लिए ब्रिटेन-यूरोपीय संघ में समझौते पर सहमति बनी

By विनीत कुमार | Published: October 17, 2019 03:52 PM2019-10-17T15:52:21+5:302019-10-17T16:02:09+5:30

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को एक ट्वीट कर दावा किया कि ब्रेक्जिट के लिए ब्रिटेन-यूरोपीय संघ में 'एक नये समझौते' पर सहमति बन गई है।

UK Prime Minister Boris Johnson tweets reached on Great new deal on Brexit to leave the European Union | ब्रिटेन: बोरिस जॉनसन का दावा, ब्रेक्जिट के लिए ब्रिटेन-यूरोपीय संघ में समझौते पर सहमति बनी

बोरिस जॉनसन का दावा, ब्रेक्जिट के लिए सहमति बनी (फाइल फोटो)

Highlightsबोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर बताया, ब्रेक्जिट के लिए ब्रिटेन-यूरोपीय संघ में समझौते पर सहमति बनीबोरिस जॉनसन ने कहा- अब संसद को इसे मंजूरी देनी चाहिए ताकि ब्रिटेन दूसरी प्राथमिकताओं की ओर बढ़ सके

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दावा किया है कि ब्रेक्जिट के लिये ब्रिटेन-यूरोपीय संघ में 'एक नये समझौते' पर सहमति बन गई है। बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की। बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया, 'हम एक 'नये महान समझौते' पर पहुंच गये हैं जहां से नियंत्रण वापस हमारे पास होगा। अब संसद को शनिवार को ब्रेक्जिट को मंजूरी दे देनी चाहिए ताकि हम दूसरी प्राथमिकताओं की ओर बढ़ सके जैसे रहने के लिए खर्चों में कमी, अपराध और हमारा पर्यावरण।' 

यूरोपीय संघ ( ईयू) के अध्यक्ष ज्यां क्लोद जुंके ने भी करार पर सहमति बनने की पुष्टि करते हुए कहा कि अब इसे यूरोपीय नेताओं के समक्ष चर्चा के लिए रखा जाएगा।

इससे पहले यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने इस हफ्ते बुधवार को कहा कि ब्रेक्जिट पर समझौते का मूल आधार तैयार हो चुका है और इसे कुछ ही घंटों में अमली जामा पहनाया जा सकता है। टस्क ने ब्रसेल्स में पोलैंड के पत्रकारों से कहा, 'समझौते का मूल आधार तैयार है और सैद्धान्तिक रूप से हम ब्रिटेन के साथ कल इस समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।' 

टस्क ने कहा, 'सब कुछ सही दिशा में जा रहा है।' ब्रिटेन के ब्रेक्जिट मंत्री स्टीव बार्कले ने बंद कमरे में चल रही वार्ता को ‘‘गहन’’ बताया लेकिन साथ ही कहा कि अगर शनिवार तक कोई समझौता नहीं हुआ तो उनका देश ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग होने के मुद्दे पर समय की अवधि को बढ़ाने का अनुरोध करेगा। 

वैसे, उत्तरी आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) ने यह कहकर आशंका पैदा कर दी है कि वह अब भी इस करार का समर्थन नहीं करेगी। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन को 31 अक्टूबर तक ईयू से अलग होना है और जॉनसन इस समयसीमा में किसी करार पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Web Title: UK Prime Minister Boris Johnson tweets reached on Great new deal on Brexit to leave the European Union

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे