बोरिस जॉनसन ने नहीं किए ब्रेक्जिट विलंब पत्र पर हस्ताक्षर, निर्धारित वक्त पर ही ब्रेक्जिट पर अड़े

By भाषा | Published: October 20, 2019 10:35 AM2019-10-20T10:35:56+5:302019-10-20T10:35:56+5:30

बोरिस जॉनसन इस बात पर अड़े हुए हैं कि ब्रिटेन 31 अक्टूबर की तय समयसीमा में यूरोपीय संघ से अलग हो जाए।

UK PM Boris Johnson sends unsigned letter to EU asking for Brexit delay | बोरिस जॉनसन ने नहीं किए ब्रेक्जिट विलंब पत्र पर हस्ताक्षर, निर्धारित वक्त पर ही ब्रेक्जिट पर अड़े

बोरिस जॉनसन (फाइल फोटो)

Highlightsईयू को तीसरा पत्र ब्रिटेन के राजदूत टिम बैरो ने लिखा है कि ब्रेक्जिट विलंब पत्र कानून के अनुरूप भेजा जा रहा है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने ब्रसेल्स में इस बात की पुष्टि की कि विलंब करने का अनुरोध मिला है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर होने में और वक्त मांगने संबंधी पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं तथा एक अन्य पत्र भेजकर कहा है कि वह इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहते। जॉनसन के कार्यालय से जुड़े एक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। सांसदों ने शनिवार को उनके ब्रेक्जिट समझौते को समर्थन देने से इनकार कर दिया जिससे बाद कानूनन जॉनसन को ब्रेक्जिट में विलंब करने के अनुरोध वाला एक पत्र लिखना होगा। लेकिन जॉनसन का रवैया ठीक इसके विपरीत है और वह इस बात पर अड़े हुए हैं कि ब्रिटेन 31 अक्टूबर की तय समयसीमा में यूरोपीय संघ से अलग हो जाए।

सूत्र ने बताया कि जॉनसन ने कानून के उस पत्र की प्रति ईयू को भेजी है कि ब्रेक्जिट समझौता नहीं होने की सूरत में उन्हें ब्रिटेन को ईयू से बाहर करने में विलंब का अनुरोध करने संबंधी एक पत्र लिखना होगा। लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इसके ठीक उलट उन्होंने दूसरा पत्र भेजा है जिसमें यह स्पष्ट है कि वह इसमें देरी नहीं चाहते और इसी माह ब्रेक्जिट चाहते हैं।

वहीं, ईयू को तीसरा पत्र ब्रिटेन के राजदूत टिम बैरो ने लिखा है कि ब्रेक्जिट विलंब पत्र कानून के अनुरूप भेजा जा रहा है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने ब्रसेल्स में इस बात की पुष्टि की कि विलंब करने का अनुरोध मिला है। ईयू से जुड़े एक अन्य सूत्र ने हालांकि, इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया।

टस्क ने ट्वीट किया,‘‘समयावधि बढ़ाने का अनुरोध अभी प्राप्त हुआ है। ईयू के नेताओं से इस पर विचार विमर्श करूंगा कि इस पर क्या फैसला लेना है।’’ जॉनसन ने इससे पहले कहा कि वह ईयू नेताओं से कहेंगे कि ‘‘आगे और विलंब इस देश के लिए बुरा होगा, यूरोपीय संघ के लिए बुरा होगा और लोकतंत्र के लिए बुरा होगा।’’ उन्होंने ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में कहा, ‘‘मैं ईयू के साथ विलंब को बर्दाश्त नहीं करूंगा और न ही कानून को खुद को ऐसा करने के लिए विवश करने दूंगा।’’ 

Web Title: UK PM Boris Johnson sends unsigned letter to EU asking for Brexit delay

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे