कोविड-19 ऐप द्वारा अलर्ट किए जाने के बाद ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री स्व पृथकवास में गए

By भाषा | Published: January 19, 2021 08:59 PM2021-01-19T20:59:44+5:302021-01-19T20:59:44+5:30

UK Health Minister goes into self-exile after being alerted by Kovid-19 app | कोविड-19 ऐप द्वारा अलर्ट किए जाने के बाद ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री स्व पृथकवास में गए

कोविड-19 ऐप द्वारा अलर्ट किए जाने के बाद ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री स्व पृथकवास में गए

(अदिति खन्ना)

लंदन, 19 जून ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने मंगलवार को कहा कि रात को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के कोविड-19 ऐप द्वारा अलर्ट किए जाने के बाद वह स्व पृथकवास में हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल महामारी चरम पर रहने के दौरान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 42 वर्षीय मंत्री को स्व पृथकवास में जाना पड़ा था।

उन्होंने बताया कि उन्हें एनएचएस की जांच व पहचान ऐप से सोमवार रात को पता चला कि वह किसी कोविड-19 मरीज के संपर्क में आए थे और संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए स्व पृथकवास में हैं।

हैनकॉक ने ट्विटर पर जारी वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आपको भी मेरी तरह नियमों का पालन करना चाहिए। अगले छह दिन तक मैं घर से काम करूंगा। हम मिलकर काम कर, इसका अनुपालन कर एवं नियमों का अक्षत: पालन कर कोरोना वायरस को हरा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK Health Minister goes into self-exile after being alerted by Kovid-19 app

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे