नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बढ़ी बोरिस जॉनसन की मुश्किलें, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: July 6, 2022 08:23 AM2022-07-06T08:23:24+5:302022-07-06T08:42:40+5:30

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही वे पीएम पद भी गंवा सकते हैं। वित्त मंत्री पद से ऋषि सुनक के और स्वास्थ्य सचिव पद से साजिद जाविद के इस्तीफे ने ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के संकट को और गहरा दिया है।

UK Finance Minister Rishi Sunak and Health Secretary Sajid Javid resigned huge crisis for Boris Johson | नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बढ़ी बोरिस जॉनसन की मुश्किलें, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दिया (फाइल फोटो)

Highlightsऋषि सुनक ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दिया, स्वास्थ्य सचिव पद से साजिद जाविद का इस्तीफा।इन इस्तीफों से बोरिस जॉनसन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, सत्ता में बने रहने को लेकर गहराया संकट।ऐसी अटकलें हैं कि कैबिनेट के कुछ और मंत्रियों की ओर से इस्तीफों की घोषणा की जा सकती है।

लंदन: ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सुनक ने अपने पत्र में कहा कि वह 'सरकार छोड़ने से दुखी' हैं, लेकिन इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि 'हम इस तरह से जारी नहीं रख सकते।'

ऋषि सुनक ने अपने इस्तीफे में कहा, 'जनता सरकार से यह सही अपेक्षा रखती है कि वह उचित तरीके से, सक्षम तरीके से और गंभीरता से चले। मैं मानता हूं कि यह मेरा आखिरी मंत्री पद हो सकता है, लेकिन मेरा मानना ​​​​है कि ये मानक लड़ने लायक हैं और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।' 

गौरतलब है कि ऋषि सुनक इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं जबकि साजिद जाविद पाकिस्तानी मूल के हैं। दोनों ने आधे घंटे के अंतराल के बीच इस्तीफे की घोषणा की। माना जा रहा है कि इससे बोरिस जॉनसन के सत्ता में बने रहने को लेकर संकट पैदा हो सकता है। दोनों ने जिस अंदाज में इस्तीफे का ऐलान किया और बोरिस जॉनसन के कामकाज को लेकर सवाल उठाए, इसका मकसद कैबिनेट द्वारा प्रधानमंत्री में भरोसा नहीं दिखाना है।

ऐसी अटकलें हैं कि कुछ और इस्तीफों की घोषणा की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो बोरिस जॉनसन का प्रधानमंत्री पद पर बने रहना मुश्किल हो जाएगा।

बोरिस जॉनसन के टीवी इंटरव्यू के बाद इस्तीफा

जाविद ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा बीबीसी को दिए इंटरव्यू के कुछ देर बाद इस्तीफे की घोषणा की। इस इंटरव्यू में बोरिस जॉनसन ने अपने ऊपर बढ़ते दबाव के बीच मंगलवार को स्वीकार किया कि संसद के एक दागदार सदस्य को सरकार के अहम पद पर नियुक्त करना गलत था।

जॉनसन ने कहा था कि उन्हें इस बात का बहुत खेद है कि उन्होंने निलंबित सांसद क्रिस पिंचर के खिलाफ कदाचार की शिकायत का पता होने के बाद भी उन्हें ‘डिप्टी चीफ व्हिप’ के सरकारी पद पर नियुक्त किया। इससे पहले जॉनसन ने कहा था कि उन्हें पिंचर से जुड़े विवाद की जानकारी नहीं थी। पिंचर पर यौन दुराचार के आरोप थे।

वहीं, कंजर्वेटिव पार्टी के वाइस-चेयरमैन बिम अफोलामी ने भी मंगलवार रात लाइव टेलीविजन इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह अब पीएम के अधीन काम नहीं कर सकते।

(भाषा इनपुट)

Web Title: UK Finance Minister Rishi Sunak and Health Secretary Sajid Javid resigned huge crisis for Boris Johson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे