अश्लील साइटों के लिए यूके सरकार के नए विधेयक से माता पिता को मिलेगी राहत, अब बच्चों की उम्र वेरिफाई कराना हो जाएगा जरूरी

By आजाद खान | Published: February 9, 2022 10:34 AM2022-02-09T10:34:18+5:302022-02-09T10:40:13+5:30

ब्रिटेन सरकार के मुताबिक, इस कदम से उन माता पिता को भी राहत मिलेगी जिनके बच्चों को पोर्नोग्राफ़ी की लत लगी है।

UK digital economy minister Chris Philp new bill porn sites relief children parents now age verification credit card necessary | अश्लील साइटों के लिए यूके सरकार के नए विधेयक से माता पिता को मिलेगी राहत, अब बच्चों की उम्र वेरिफाई कराना हो जाएगा जरूरी

अश्लील साइटों के लिए यूके सरकार के नए विधेयक से माता पिता को मिलेगी राहत, अब बच्चों की उम्र वेरिफाई कराना हो जाएगा जरूरी

Highlightsब्रिटेन सरकार ने बच्चों में बढ़ रही पोर्नोग्राफ़ी की लत को रोकने के लिए नया बिल लेकर आई है।सभी पोर्नोग्राफ़ी वेबसाइटों पर आने वाले यूजरों की उम्र को वेरिफाई कराना जरूरी कर दिया है। सरकार ने यह भी कहा कि जो पोर्नोग्राफ़ी वेबसाइटें ऐसा नहीं कर पाएगी उन्हें जुर्माना देना होगा।

लंडन: छोटे बच्चों में बढ़ रही पोर्नोग्राफ़ी वेबसाइटों की लत और इससे हो रहे धोखे को दूर करने के लिए ब्रिटेन की सरकार ने एक नया बिल लाया है। ब्रिटेन सरकार ने अब सभी पोर्नोग्राफ़ी वेबसाइटों के लिए यह जरूरी कर दिया है कि वे यभी यूजर के उम्र को पहले जान लें फिर उन्हें वेबसाइट पर जाने की अनुमति दें। यह सुचना ब्रिटेन के डिजिटल, मीडिया, संस्कृति और खेल विभाग (DCMS) द्वारा सेफर इंटरनेट डे पर दी गई है ताकि इंटरनेट को बच्चों के लिए सुरक्षित बनाया जा सके। सरकार को उम्मीद है कि उसके इस कदम से बच्चों के साथ उनके माता पिता को भी राहत मिलेगी।

पोर्नोग्राफ़ी वेबसाइटों के लिए ब्रिटेन सरकार ने क्या नया नियम लाया है

बीबीसी के मुताबिक, ऑनलाइन सेफ्टी बिल को ब्रिटेन सरकार कुछ ही महीने में लागू करेगी और इससे खतरनाक कंटेंट से यूजर को सुरक्षा मिलेगी। इस नए कानून के अनुसार, सभी पोर्नोग्राफ़ी वेबसाइटों को यह भी पहले जानना जरूरी होगा कि यूजर के पास क्रेडिट कार्ड है या नहीं इसके साथ उनका उम्र क्या है, इस बात की भी पुष्टी करनी होगी। जो पोर्नोग्राफ़ी वेबसाइटें ऐसा करने में फेल हो जाएंगी उन्हें जुर्माने के तौर पर उनके पूरे टर्नओवर का 10 फिसदी हिस्सा देना होगा। 

आपको बता दें कि ब्रिटेन में पोर्न देखने के लिए केवल 18 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले ही बच्चों को इजाजत मिली है। सरकार के इस नियम से बच्चे सुरक्षित भी रहेंगे और उनके साथ किसी तरीका का धोखा भी नहीं होगा।

डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्री ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्री क्रिस फिल्प ने कहा, “बच्चों के लिए ऑनलाइन पोर्नोग्राफी का उपयोग करना बहुत आसान है। माता-पिता मन की शांति के पात्र हैं कि उनके बच्चों को उन चीजों को देखने से ऑनलाइन सुरक्षित किया जाए जिन्हें किसी बच्चे को नहीं देखना चाहिए।” एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में 11 से 13 साल के बच्चों में से आधे ने इन वेबसाइटों पर जाकर पोर्नोग्राफी देखी है, और कई छोटे बच्चों ने ऑनलाइन पोर्न पर ठोकर भी खाई है।

Web Title: UK digital economy minister Chris Philp new bill porn sites relief children parents now age verification credit card necessary

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे