त्रासदी की घड़ी में केरल की मदद को आगे आया यूएई, दिल खोलकर मदद करने की अपील

By भाषा | Published: August 18, 2018 03:16 PM2018-08-18T15:16:37+5:302018-08-19T13:32:14+5:30

त्रासदी की घड़ी में केरल की मदद को आगे आया यूएई, दिल खोलकर मदद करने की अपील

UAE came forward to help kerala in floods | त्रासदी की घड़ी में केरल की मदद को आगे आया यूएई, दिल खोलकर मदद करने की अपील

त्रासदी की घड़ी में केरल की मदद को आगे आया यूएई, दिल खोलकर मदद करने की अपील

दुबई, 18 अगस्तः त्रासदी की इस घड़ी में केरल की तरफ मदद की हाथ बढ़ाते हुए संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शाह शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तुम ने राज्य में बारिश और बाढ़ की आपदा से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आपात समिति बनाने का आदेश दिया है।

अंग्रेजी और मलयाली भाषाओं में किये गए कई ट्वीट में कल उन्होंने कहा, ‘‘केरल के लोग हमेशा और अब भी यूएई की सफलता के साझीदार रहे हैं। प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने और उनकी मदद करने की हमारी खास जिम्मेदारी बनती है। खास तौर से इस पाक महीने में।’’

गौरतलब है कि सालान हज कल से शुरू हो रहा है। इसका समापन 22 अगस्त को ईद-उल-अजहा के साथ होगा। अल मक्तुम ने ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘हमने एक समिति गठित की है जो तत्काल प्रभाव से काम करेगी। हम सभी लोगों से इस काम में दिल खोल कर मदद करने की अपील करते हैं।’’ 

एक अन्य ट्वीट में अमीरात के प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘ भारत का केरल राज्य अभी भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है। सैकड़ों लोग मारे गये हैं, लाखों लोग बेघर हो गये हैं। बकरीद से पहले भारत में अपने भाईयों के लिए मदद का हाथ बढ़ाना न भूलें।’’ 

इस बीच, अमीरात में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा कि वह यूएई में बाढ़ पीड़ितों के लिए समर्थन और धन जुटाने के मकसद से सामुदायिक संगठनों, कार्यकताओं और उद्योगतियों तथा व्यावसायियों के साथ बैठक करेंगे।

Web Title: UAE came forward to help kerala in floods

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे