बगदाद के ‘ग्रीन ज़ोन’ में दो रॉकेट दागे गए : इराक अधिकारी

By भाषा | Published: November 18, 2020 09:12 AM2020-11-18T09:12:40+5:302020-11-18T09:12:40+5:30

Two rockets fired in Baghdad's 'Green Zone': Iraq official | बगदाद के ‘ग्रीन ज़ोन’ में दो रॉकेट दागे गए : इराक अधिकारी

बगदाद के ‘ग्रीन ज़ोन’ में दो रॉकेट दागे गए : इराक अधिकारी

बगदाद, 18 नवम्बर (एपी) इराक के अधिकारियों ने बताया कि बगदाद के कड़ी सुरक्षा वाले ‘ग्रीन ज़ोन’ में कम से कम दो रॉकेट दागे गए।

इसे अक्टूबर में ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा घोषित एक अनौपचारिक युद्धविराम संधि का अंत माना जा रहा है।

इराक के दो अधिकारियों ने बताया कि रॉकेट ‘ग्रीन ज़ोन’ में गिरे, जहां इराक सरकार का कार्यालय है और यहां अमेरिका समेत कई अन्य देशों के दूतावास भी स्थित हैं।

दूतावास को निशाना बनाकर लगातार किए जा रहे हमलों के कारण वाशिंगटन ने बगदाद के राजनयिक मिशन को बंद करने की धमकी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two rockets fired in Baghdad's 'Green Zone': Iraq official

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे