ट्विटर ने संघर्ष प्रभावित इथियोपिया में अपना ट्रेंड सेक्शन बंद किया, कहा- हिंसा की आशंका

By विशाल कुमार | Updated: November 6, 2021 10:01 IST2021-11-06T09:54:49+5:302021-11-06T10:01:17+5:30

ट्विटर ने कहा कि हिंसा भड़काना या लोगों को अमानवीय बनाना हमारे नियमों के खिलाफ है. शारीरिक नुकसान के खतरे को देखते हुए हमने इथियोपिया में ट्रेंड को अस्थायी रूप बंद भी कर दिया है.

twitter-temporarily-disables-its-trends-section-ethiopia physical harm | ट्विटर ने संघर्ष प्रभावित इथियोपिया में अपना ट्रेंड सेक्शन बंद किया, कहा- हिंसा की आशंका

इथियोपिया के प्रधानमंत्री नबी अहमद. (फोटो: पीटीआई)

Highlightsट्विटर ने शारीरिक नुकसान के खतरे को देखते हुए ट्रेंड को अस्थायी रूप बंद कर दिया है.हिंसा भड़काना या लोगों को अमानवीय बनाना हमारे नियमों के खिलाफ है.सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है.

नैरोबी: सोशल नेटवर्क ट्विटर ने शुक्रवार को कहा कि उसने अफ्रीका के संघर्ष प्रभावित देश इथियोपिया में अपने ट्रेंड सेक्शन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और वह हालात की समीक्षा कर रही है.

ट्विटर ने कहा कि हिंसा भड़काना या लोगों को अमानवीय बनाना हमारे नियमों के खिलाफ है. शारीरिक नुकसान के खतरे को देखते हुए हमने इथियोपिया में ट्रेंड को अस्थायी रूप बंद भी कर दिया है.

इससे पहले फेसबुक ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद के उस पोस्ट को हटा दिया था जिसमें लोगों से राजधानी की ओर बढ़ रहे प्रतिद्वंद्वी टिग्रे बलों के खिलाफ खड़े होने और उन्हें दफना देने की अपील की थी.

बता दें कि, इथियोपिया में प्रतिद्वंद्वी टिग्रे बलों द्वारा राजधानी की ओर बढ़ने की धमकी देने और देश में एक साल से जारी युद्ध के तेज होने के बीच सरकार ने राष्ट्रीय आपातकाल की मंगलवार को घोषणा कर दी है. टिग्रे क्षेत्र में पिछले एक साल में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.

इस बीच, अमेरिका ने कहा कि इथियोपिया में सुरक्षा संबंधी हालात ‘‘बहुत खराब’’हो गए हैं और उसने वहां मौजूद अपने नागरिकों को देश छोड़कर जाने की सलाह दी.

संयुक्त राष्ट्र ने इन ताजा घटनाओं पर अत्यधिक चिंता व्यक्त की है. उसने कहा, ‘‘इथियोपिया और व्यापक क्षेत्र की स्थिरता दांव पर है’’और उसने तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान किया है.

Web Title: twitter-temporarily-disables-its-trends-section-ethiopia physical harm

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे