उत्तरी इराक में रॉकेट हमले में तुर्की के एक सैनिक की मौत

By भाषा | Published: April 15, 2021 02:52 PM2021-04-15T14:52:36+5:302021-04-15T14:52:36+5:30

Turkish soldier killed in rocket attack in northern Iraq | उत्तरी इराक में रॉकेट हमले में तुर्की के एक सैनिक की मौत

उत्तरी इराक में रॉकेट हमले में तुर्की के एक सैनिक की मौत

अंकारा, 15 अप्रैल (एपी) उत्तरी इराक में तुर्की के एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर किए गए रॉकेट हमले में एक सैनिक की मौत हो गयी, जबकि पास के गांव में एक बच्चा घायल हो गया। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उत्तरी इराक के बशीका क्षेत्र में बुधवार देर रात सैन्य अडडे पर तीन रॉकेट दागे गए। उनमें से एक रॉकेट सैन्य अड्डे पर गिरा, जबकि दो रॉकेट पास के एक गांव में गिरे, जिससे गांव का एक बच्चा घायल हो गया।

बयान के अनुसार इस हमले के तुरंत बाद हथियारों से लैस एक ड्रोन तैनात किया गया और अन्य "आवश्यक उपाय" किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को ही उत्तरी इराक में एक हवाई अड्डे के पास अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना पर ड्रोन से हमला किया गया। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग लगने से एक इमारत को नुकसान पहुंचा।

बहरहाल, मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि बशीका में हुए हमले के लिए कौन जिम्मेदार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Turkish soldier killed in rocket attack in northern Iraq

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे