तुर्की ने सीरिया पर किया ड्रोन हमला, 19 सीरियाई सैनिकों की मौत, दो युद्धक विमान तबाह

By भाषा | Published: March 2, 2020 04:00 AM2020-03-02T04:00:02+5:302020-03-02T04:00:02+5:30

तुर्की के ड्रोन स्ट्राइक से 19 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई। इस घटना से रूस और तुर्की के बीच तनाव बढ़ गया है, लेकिन तुर्की ने जोर देकर कहा कि वह रूस के साथ टकराव नहीं चाहता है।

Turkey strikes drone on Syria, 19 Syrian soldiers killed, two warplanes destroyed | तुर्की ने सीरिया पर किया ड्रोन हमला, 19 सीरियाई सैनिकों की मौत, दो युद्धक विमान तबाह

तुर्की ने सीरिया पर किया ड्रोन हमला, 19 सीरियाई सैनिकों की मौत, दो युद्धक विमान तबाह

Highlightsसीरिया के सरकारी मीडिया ने कहा कि तुर्की सुरक्षा बलों ने इदलिब में उसके दो विमानों को निशाना बनाया। एक विद्रोही समूह और ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ दोनों ने कहा कि विमानों को मार गिराया गया है।

सीरियाई शासन के खिलाफ आक्रामक हमले में तुर्की ने रविवार को दो सीरियाई युद्धक विमानों को मार गिराया। उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब प्रांत में कई हफ्तों की हिंसा के बाद, पिछले हफ्ते सीरियाई हवाई हमले में दर्जनों तुर्की सैनिकों के मारे जाने के बाद तुर्की ने रूस समर्थित सीरियाई सेना के खिलाफ एक पूर्ण सैन्य अभियान चलाने की पुष्टि की।

वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने एफपी के हवाले से बताया कि तुर्की के ड्रोन स्ट्राइक से 19 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई। इस घटना से रूस और तुर्की के बीच तनाव बढ़ गया है, लेकिन तुर्की ने जोर देकर कहा कि वह रूस के साथ टकराव नहीं चाहता है।



 

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘एक विमान-रोधी प्रणाली ने हमारे एक सशस्त्र ड्रोन को मार गिराया और दो अन्य विमान-रोधी प्रणाली को नष्ट कर दिया गया, और हमारे विमान पर हमला करने वाले सीरिया के दो एसयू-24 विमानों को नष्ट कर दिया गया।’’

सीरिया के सरकारी मीडिया ने कहा कि तुर्की सुरक्षा बलों ने इदलिब में उसके दो विमानों को निशाना बनाया। एक विद्रोही समूह और ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ दोनों ने कहा कि विमानों को मार गिराया गया है। 

Web Title: Turkey strikes drone on Syria, 19 Syrian soldiers killed, two warplanes destroyed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे