रूस की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली के कलपुर्जे खरीद रहा तुर्की, अमेरिका को आपत्ति, भारत को लेकर भी जताया था एतराज

By भाषा | Published: July 13, 2019 03:47 PM2019-07-13T15:47:40+5:302019-07-13T15:47:40+5:30

अमेरिका की चेतावनियों के बावजूद तुर्की को दूसरे दिन भी रूस निर्मित वायुरक्षा प्रणाली के कलपुर्जे मिल रहे हैं। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर तुर्की ने रूस से हथियार खरीदने बंद नहीं किए तो वह नाटो सदस्य देश पर प्रतिबंध लगाएगा।

Turkey buys Russian S-400 air defense system machinery, America has objection | रूस की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली के कलपुर्जे खरीद रहा तुर्की, अमेरिका को आपत्ति, भारत को लेकर भी जताया था एतराज

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Courtesy: rediff.com)

अमेरिका की चेतावनियों के बावजूद तुर्की को दूसरे दिन भी रूस निर्मित वायुरक्षा प्रणाली के कलपुर्जे मिल रहे हैं। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर तुर्की ने रूस से हथियार खरीदने बंद नहीं किए तो वह नाटो सदस्य देश पर प्रतिबंध लगाएगा।

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को ट्वीट किया कि राजधानी अंकारा के समीप मुर्तिद वायु अड्डे पर रूस का चौथा मालवाहक विमान उतर रहा है।

मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि एस-400 मिसाइल प्रणाली के कलपुर्जों की बहु प्रतीक्षित सुपुर्दगी शुरू हो गई है।

अमेरिका ने लगातार चेतावनी दी है कि अगर तुर्की ने एस-400 की खरीद नहीं रोकी तो वह उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा और उसे एच-35 लड़ाकू विमान भी नहीं देगा। तुर्की ने अमेरिका के दबाव के आगे झुकने से इनकार करते हुए कहा कि उसकी रक्षा खरीद राष्ट्रीय संप्रभुत्ता का विषय है।

बता दें कि भारत सरकार ने भी रूस के साथ उसकी एस-400 मिसाइल प्रणाली को लेकर करार किया है। भारत को लेकर भी अमेरिका एतराज जता चुका है। 

Web Title: Turkey buys Russian S-400 air defense system machinery, America has objection

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे