Turkey Attack Syria: अमेरिका की गिरफ्त में ISIS के दो कुख्यात ब्रिटिश जिहादी, दोनों को सीरिया से ले जायाा गया बाहर

By भाषा | Published: October 10, 2019 12:55 PM2019-10-10T12:55:06+5:302019-10-10T12:55:06+5:30

Turkey Attack Syria latest updates: गौरतलब है कि तुर्की ने पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्दों के नियंत्रण वाले इलाकों में बुधवार को हवाई हमले किए जिससे अब जमीन पर भी संघर्ष होने के आसार बन रहे हैं।

Turkey Attack Syria latest updates: Two British jihadis of ISIS US hold from syria kurdish, us moves | Turkey Attack Syria: अमेरिका की गिरफ्त में ISIS के दो कुख्यात ब्रिटिश जिहादी, दोनों को सीरिया से ले जायाा गया बाहर

Turkey Attack Syria latest updates: Two British jihadis of ISIS US hold from syria kurdish, us moves

Highlightsसीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस ने दोनों जिहादियों को पकड़ा था। अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों को सीरिया से बाहर ले जाया गया और वे सुरक्षित स्थान पर हैं।

सीरिया के कुर्दों द्वारा पकड़ कर रखे गए दो प्रमुख जिहादियों को अमेरिका ने हिरासत में ले लिया है और उन्हें देश से बाहर ले जाया गया है। एक रक्षा अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। खबरों के मुताबिक, उनकी पहचान कुख्यात ब्रिटिश लड़ाकों ‘‘द बीटल्स’’ के रूप में हुई है।

अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट समूह का मुकाबला करने के लिए सीरियाई कुर्द बलों के साथ गठजोड़ किया है। गौरतलब है कि तुर्की ने पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्दों के नियंत्रण वाले इलाकों में बुधवार को हवाई हमले किए जिससे अब जमीन पर भी संघर्ष होने के आसार बन रहे हैं।

एक रक्षा अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर इस्लामिक स्टेट समूह और कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस का हवाला देते हुए कहा ‘‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमने एसडीएफ से आईएसआईएस के दो कुख्यात लड़कों को हिरासत में ले लिया है।’’

सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस ने दोनों जिहादियों को पकड़ा था। अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों को सीरिया से बाहर ले जाया गया और वे सुरक्षित स्थान पर हैं।’’ उन्होंने जगह का नाम नहीं बताया। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें युद्ध के कानून के अनुसार सैन्य हिरासत में रखा जा रहा है।’’

Web Title: Turkey Attack Syria latest updates: Two British jihadis of ISIS US hold from syria kurdish, us moves

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे