तुर्की: इमारत के मलबे से 70 वर्षीय व्यक्ति को जीवित निकाला गया, मृतकों की संख्या 53 हुई

By भाषा | Published: November 1, 2020 05:50 PM2020-11-01T17:50:46+5:302020-11-01T17:50:46+5:30

रविवार को तुर्की के इजमिर शहर में नौ इमारतों में राहत एवं बचाव कार्य दल काम कर रहे हैं। तुर्की के उपराष्ट्रपति फुअत ओक्ते ने कहा कि इजमिर में मलबे से और शव निकाले जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51 पर पहुंच गई है।

Turkey: 70-year-old man was rescued from building debris, 53 dead | तुर्की: इमारत के मलबे से 70 वर्षीय व्यक्ति को जीवित निकाला गया, मृतकों की संख्या 53 हुई

भूकंप का केंद्र यूनान के सामोस द्वीप के उत्तर पूर्व में इजियन सागर में स्थित था।

Highlights34 घंटे बाद रविवार को पश्चिमी तुर्की की एक इमारत के मलबे में दबे 70 वर्षीय व्यक्ति को बचावकर्मियों ने निकाला। बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इजमिर: तुर्की और यूनान में आए जबरदस्त भूकंप के करीब 34 घंटे बाद रविवार को पश्चिमी तुर्की की एक इमारत के मलबे में दबे 70 वर्षीय व्यक्ति को बचावकर्मियों ने निकाला। बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भूकंप से हुई तबाही में कम से कम 53 लोगों की जान गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। शुक्रवार दोपहर को आए भूकंप के बाद से बचाव एवं राहत कार्य जारी है। भूकंप का केंद्र यूनान के सामोस द्वीप के उत्तर पूर्व में इजियन सागर में स्थित था।

रविवार को तुर्की के इजमिर शहर में नौ इमारतों में राहत एवं बचाव कार्य दल काम कर रहे हैं। तुर्की के उपराष्ट्रपति फुअत ओक्ते ने कहा कि इजमिर में मलबे से और शव निकाले जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51 पर पहुंच गई है। शुक्रवार को आए भूकंप से सामोस में दो किशोरों की मौत हुई और कम से कम 19 अन्य घायल हो गए।

बचाव दल ने रविवार मध्यरात्रि को एक इमारत के मलबे में दबे 70 वर्षीय अहमत सितिम को जीवित बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की। स्वास्थ्य मंत्री फहरेतिन कोका ने ट्वीट किया कि बुजुर्ग व्यक्ति ने बाहर आकर कहा, '' मैंने उम्मीद कभी नहीं छोड़ी थी।'' 

Web Title: Turkey: 70-year-old man was rescued from building debris, 53 dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Turkeyतुर्की