ट्यूनीशिया में सेना को वायरस संकट से निपटने का आदेश दिया गया

By भाषा | Published: July 21, 2021 09:07 PM2021-07-21T21:07:21+5:302021-07-21T21:07:21+5:30

Tunisia's military ordered to deal with virus crisis | ट्यूनीशिया में सेना को वायरस संकट से निपटने का आदेश दिया गया

ट्यूनीशिया में सेना को वायरस संकट से निपटने का आदेश दिया गया

ट्यूनिस (ट्यूनीशिया), 21 जुलाई (एपी) ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सईद ने बुधवार को सेना को कोविड-19 महामारी का प्रबंधन संभालने का आदेश दिया।

राष्ट्रपति ने क्षेत्रीय टीवी नेटवर्क अल अरबिया पर इसकी घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि ट्यूनीशिया के दूरदराज के हिस्सों में सैनिक और सेना के चिकित्सक पहले से ही टीकाकरण अभियान में शामिल रहे हैं। मंगलवार को, सेना के ट्रकों से देश के उन क्षेत्रों में ऑक्सीजन गैस भेजी गयी, जहां के अस्पतालों में इसकी कमी है।

इस बीच, एक नए अंतरिम स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को पदभार ग्रहण कर रहे हैं। इससे पहले उनके पूर्ववर्ती मंत्री को पद से हटा दिया गया था।

ट्यूनीशिया में कोरोना वायरस के कारण किसी भी अन्य अफ्रीकी देश की तुलना में औसतन अधिक मौतें हुयी हैं और उसे विदेशों से टीके एवं अन्य चिकित्सा उपकरण मिल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tunisia's military ordered to deal with virus crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे