ट्रंप ने कहा, हम ईरान में सत्ता परिवर्तन नहीं चाहते, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, कोई परमाणु हथियार न बने

By भाषा | Published: May 27, 2019 02:48 PM2019-05-27T14:48:53+5:302019-05-27T14:48:53+5:30

जापान के दौरे पर पहुंचे ट्रंप ने तोक्यो में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं ईरान के कई लोगों को जानता हूं। वे महान लोग हैं, उसके (ईरान के) पास उसी नेतृत्व के साथ महान देश बनने का अवसर है।” उन्होंने कहा, “मैं किसी भी तरह से ईरान को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोच रहा हूं।”

Trump says US not seeking 'regime change' in Iran | ट्रंप ने कहा, हम ईरान में सत्ता परिवर्तन नहीं चाहते, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, कोई परमाणु हथियार न बने

ट्रंप ने उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षणों पर आबे से असहमति जताई, कहा वह इनसे चिंतित नहीं।

Highlightsअमेरिका ने कहा था कि वह ईरान की ओर से उत्पन्न हो रहे “संभावित खतरों” से निपटने के लिए पश्चिम एशिया में 1,500 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती कर रहा है।ट्रंप ने कहा, “मुझे यकीन है कि ईरान बातचीत करना चाहेगा और अगर वह बातचीत करना चाहता है तो हम भी बात करेंगे।”ट्रंप ने यही नरम रुख उत्तर कोरिया के प्रति भी दिखाया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अमेरिका ईरान की सत्ता में परिवर्तन नहीं चाहता।

ट्रंप का यह बयान दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और क्षेत्र में अमेरिका की तरफ से सेना की तैनाती के बाद आया है। जापान के दौरे पर पहुंचे ट्रंप ने तोक्यो में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं ईरान के कई लोगों को जानता हूं। वे महान लोग हैं, उसके (ईरान के) पास उसी नेतृत्व के साथ महान देश बनने का अवसर है।”

ट्रंप ने कहा, “हम सत्ता परिवर्तन नहीं चाहते, मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं। हम चाहते हैं कि कोई परमाणु हथियार न बने।” उन्होंने कहा, “मैं किसी भी तरह से ईरान को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोच रहा हूं।” अमेरिका ने कहा था कि वह ईरान की ओर से उत्पन्न हो रहे “संभावित खतरों” से निपटने के लिए पश्चिम एशिया में 1,500 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती कर रहा है।

ईरान के साथ हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु सौदे से बाहर निकलने और तेल उत्पादक देश पर फिर से प्रतिबंध लगाने के ट्रंप के पिछले साल के फैसले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने “भयावह ईरान समझौते” की आलोचना सोमवार को फिर से दोहराई लेकिन कहा कि वह नयी बातचीत के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम किसी समझौते पर पहुंच जाएंगे।” इससे कुछ घंटों पहले ट्रंप ने कहा, “मुझे यकीन है कि ईरान बातचीत करना चाहेगा और अगर वह बातचीत करना चाहता है तो हम भी बात करेंगे।” ट्रंप ने यही नरम रुख उत्तर कोरिया के प्रति भी दिखाया।

ट्रंप ने उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षणों पर आबे से असहमति जताई, कहा वह इनसे चिंतित नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों पर जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ असहमति जताते हुए कहा कि वह इन परीक्षणों से “निजी तौर पर चिंतित” नहीं हैं। राष्ट्रपति ट्रंप जापान के चार दिवसीय दौरे पर यहां मौजूद हैं।

उत्तर कोरिया ने महीने की शुरुआत में कम दूरी के मिसाइल परीक्षण किए थे। दोनों नेताओं के बीच घंटों लंबी बातचीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में आबे ने ट्रंप के साथ यह कहते हुए असहमति जताई कि इन मिसाइल परीक्षणों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है और “ये बेहद अफसोस जनक” थे।

ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर एक राय रखने वाले आबे इसलिए चिंतित हैं क्योंकि ये मिसाइल जापान की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। वहीं आबे ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ प्रस्तावित बैठक को लेकर कहा कि उन्हें इस संबंध में ट्रंप का समर्थन मिल गया है।

तोक्यो में शिखर वार्ता के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मलेन में उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मुझे चेयरमैन किम के साथ बिना किसी पूर्व शर्त के साथ आमने-सामने की मुलाकात करनी चाहिए और उनके साथ स्पष्ट विचारों का आदान-प्रदान करना चाहिए।”

आबे ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह इसके लिए जरूरी पूर्ण समर्थन देंगे।” इस बीच ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता की “बहुत बुद्धिमान” व्यक्ति के तौर पर प्रशंसा की और कहा कि वह जानते हैं कि अपने देश के विकास के लिए उन्हें परमाणु हथियार छोड़ने होंगे। उन्होंने कहा, “वह जानते हैं कि परमाणु हथियारों के साथ बस बुरा ही हो सकता है। वह बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं, इस बात को अच्छे से समझते हैं।”

Web Title: Trump says US not seeking 'regime change' in Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे