भारत को बड़ा फायदा पहुंचा सकता है अमेरिका, यात्रा से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये बयान

By भाषा | Published: February 21, 2020 10:12 AM2020-02-21T10:12:18+5:302020-02-21T10:13:19+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा से पहले ऐसी खबरें आ रही है कि भारत और अमेरिका एक बड़े व्यापार समझौते की तरफ बढ़ रहे हैं।

Trump says before India visit Unmatched trade agreement could be happen between two countries | भारत को बड़ा फायदा पहुंचा सकता है अमेरिका, यात्रा से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत यात्रा से पहले कहा कि दोनों देशों के बीच ‘बेजोड़’ व्यापार समझौता’ हो सकता है।

Highlightsभारत आने से कुछ दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बयानडोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था में खर्च होंगे करोड़ों

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत यात्रा से कुछ दिन पहले बृहस्पतिवार को कहा कि दोनों देशों के बीच ‘बेजोड़’ व्यापार समझौता’ हो सकता है। ट्रंप ने लास वेगास में ‘होप फॉर प्रिजनर्स ग्रेजुएशन सेरमनी’ कार्यक्रम की शुरुआत में कहा, ‘‘ हम भारत जा रहे हैं और वहां हम एक बेजोड़ व्यापार समझौता कर सकते हैं।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24-25 फरवरी को भारत यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा से पहले ऐसी खबरें आ रही है कि भारत और अमेरिका एक बड़े व्यापार समझौते की तरफ बढ़ रहे हैं।

हालांकि उन्होंने अपने संबोधन में संकेत दिए कि अगर समझौता अमेरिका के मुताबिक नहीं हुआ, तो इसी प्रक्रिया धीमी हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘ हो सकता है कि हम इसे धीमा करें या इसे चुनाव के बाद करें। मेरा मानना है कि ऐसा भी हो सकता है। इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘ हम तभी समझौता करेंगें जब यह अच्छा होगा क्योंकि हम अमेरिका को पहले स्थान पर रख रहे हैं। लोगों को यह पसंद आए या नहीं, हम अमेरिका को पहले स्थान पर रख रहे हैं।’’ भारत-अमेरिका के बीच माल एवं सेवा में कारोबार अमेरिका के वैश्विक व्यापार का तीन फीसदी है।

डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में खर्च होंगे करोंड़ों

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत यात्रा के दौरान ट्रंप की सुरक्षा में अमेरिका रोजाना करीब 1500 करोड़ रुपये खर्च करेगा। वहीं, जॉर्ज बुश सीनियर के मीडिया निदेशक रहे केली गैनन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जहां भी जाते हैं, वहां एक मिनी व्हाइट हाउस तैयार करना पड़ता है। 

सुरक्षा व्यवस्था

-2 हजार अमेरिकियों का दल आएगा
-870 कमरे बुक पांच सितारा होटलों में 
-71 लाख रुपये प्रति घंटे का खर्च एयरफोर्स वन का
-5 लाख रुपये प्रति घंटे की लागत कार्गो प्लेन की
-ट्रंप की सुरक्षा में पहला घेरा सीक्रेट सर्विस एजेंट का होगा
-एनएसजी और चेतक कमांडो दूसरे स्तर की सुरक्षा संभालेंगे
-25 हजार पुलिसकर्मी अहमदाबाद के सुरक्षा बंदोबस्त में होंगे

 

Web Title: Trump says before India visit Unmatched trade agreement could be happen between two countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे