अफगानिस्तान, इराक में अमेरिकी सैनिकों की संख्या कम करने का आदेश जारी कर सकते हैं ट्रंप

By भाषा | Published: November 17, 2020 08:30 AM2020-11-17T08:30:05+5:302020-11-17T08:30:05+5:30

Trump may issue orders to reduce US troops in Afghanistan, Iraq | अफगानिस्तान, इराक में अमेरिकी सैनिकों की संख्या कम करने का आदेश जारी कर सकते हैं ट्रंप

अफगानिस्तान, इराक में अमेरिकी सैनिकों की संख्या कम करने का आदेश जारी कर सकते हैं ट्रंप

वाशिंगटन, 17 नवम्बर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन 15 जनवरी तक अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या लगभग आधी करके 2,500 तक कर सकता है।

अमेरिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ट्रंप का इस साल के अंत तक सभी सैनिकों को वापस बुलाने का लक्ष्य हालांकि फिर भी पूरा नहीं हो पाएगा।

पेंटागन द्वारा इराक से भी अपने 500 से अधिक सैनिकों को वापस बुलाने और वहां भी अपने सैनिकों की संख्या 2,500 तक करने की संभावना है।

यह सब ट्रंप के कार्यकाल के आखिरी कुछ सप्ताह में किया जाएगा। हालांकि अभी तक उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन के सामने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की है।

अधिकारी ने बताया कि सेना प्रमुखों को सप्ताहांत में इसकी जानकारी दी गई और कार्यकारी आदेश तैयार किया जा रहा।

नाम उजागर ना करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान में अभी 4,500 से 5,000 और इराक में 3,000 से अधिक अमेरिकी सैनिका मौजूद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump may issue orders to reduce US troops in Afghanistan, Iraq

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे