विस्कॉन्सिन में दोबारा मतगणना के लिए ट्रंप के पास बुधवार तक का समय

By भाषा | Published: November 18, 2020 11:46 PM2020-11-18T23:46:17+5:302020-11-18T23:46:17+5:30

Trump has until Wednesday to re-vote in Wisconsin | विस्कॉन्सिन में दोबारा मतगणना के लिए ट्रंप के पास बुधवार तक का समय

विस्कॉन्सिन में दोबारा मतगणना के लिए ट्रंप के पास बुधवार तक का समय

मेडिसन (अमेरिका), 18 नवंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास विस्कॉन्सिन में दोबारा मतगणना के वास्ते अनुरोध करने के लिए बुधवार तक की समयसीमा है जहां जो बाइडन ने उन्हें 20,600 से अधिक मतों से हराया है।

प्रांतीय चुनाव आयोग को 72 काउंटी द्वारा सौंपे गए कुल मतों के अनुसार ट्रंप दोबारा मतगणना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ट्रंप के पास पुनः मतगणना के लिए आवेदन करने और उसके लिए भुगतान करने के वास्ते स्थानीय समयानुसार बुधवार को शाम पांच बजे तक का समय है।

यदि वह पूरे प्रांत में दोबारा मतगणना के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें इसके लिए 79 लाख डॉलर की राशि का भुगतान करना होगा।

दोबारा मतगणना शनिवार से पहले शुरू हो जानी चाहिए और एक दिसंबर तक समाप्त हो जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump has until Wednesday to re-vote in Wisconsin

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे