फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण 19 लोगों की मौत

By भाषा | Published: October 14, 2021 01:05 PM2021-10-14T13:05:31+5:302021-10-14T13:05:31+5:30

Tropical storm kills 19 in Philippine | फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण 19 लोगों की मौत

फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण 19 लोगों की मौत

मनीला, 14 अक्टूबर (एपी) फिलीपीन में आए उष्णकटिबंधीय तूफान की वजह से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। आपदा मोचन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

फिलीपीन के अधिकारियों ने बताया कि वे अन्य 11 मौतों की अब भी जांच कर रहे हैं। उनके अनुसार, हो सकता है कि इन 11 मौत का कारण उष्णकटिबंधीय तूफान ‘कोम्पासू’ हो। इस तूफान के कारण भूस्खलन हो हुआ और अचानक बाढ़ आ गई।

वहीं फिलीपीन में 14 अन्य लोग लापता हैं। ‘कोम्पासू’ की वजह से हांगकांग में भी एक शख्स की मौत हो गई है। यह तूफान बुधवार को दक्षिणी चीन में समंदर को पार करने के दौरान प्रचंड तूफान में तब्दील हो गया था। मगर चीन के हैनान प्रांत के तट से आगे बढ़ने के दौरान ‘कोम्पासू’ फिर से उष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हो गया तथा कमजोर हो गया। यह बृहस्पतिवार को वियतनाम की ओर बढ़ रहा है और इस दौरान हवाओं की अधिकतम गति 65 किलोमीटर प्रतिघंटे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tropical storm kills 19 in Philippine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे