प्रचंड समुद्री तूफान ‘क्रिस्टोबल’ पड़ा कमजोर, लेकिन बाढ़ का खतरा

By भाषा | Published: June 8, 2020 08:00 PM2020-06-08T20:00:08+5:302020-06-08T20:00:08+5:30

अमेरिका में आया प्रचंड समुद्री तूफान ‘क्रिस्टोबल’ अब कमजोर पड़ने लगा है। लेकिन इसके बावजूद बाढ़ का खतरा अभी तक बना हुआ है। तूफान का केंद्र देर रात एक बजे न्यू आर्लीन्स से उत्तरपश्चिम में करीब 56 किलोमीटर दूरी पर स्थित था जहां हवाओं की गति कम होकर 64 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई।

Tropical storm 'Cristobal' weak but Increased risk of flood | प्रचंड समुद्री तूफान ‘क्रिस्टोबल’ पड़ा कमजोर, लेकिन बाढ़ का खतरा

क्रिस्टोबल ने मिसिसिपी नदी के मुख और लुसियाना के ग्रांड आइल नगर के बीच शनिवार दोपहर को दस्तक दी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights अमेरिका में आया उष्णकटिबंधीय तूफान ‘क्रिस्टोबल’ सोमवार सुबह से कमजोर पड़ने लगा।इससे पहले असंतुलित तूफान लुसियाना के तट से टकराया और इसका खतरनाक मौसमी असर यहां से बहुत दूर पूर्व में देखने को मिला था।

अमेरिका: अमेरिका में आया उष्णकटिबंधीय तूफान ‘क्रिस्टोबल’ सोमवार सुबह से कमजोर पड़ने लगा। इससे पहले असंतुलित तूफान लुसियाना के तट से टकराया और इसका खतरनाक मौसमी असर यहां से बहुत दूर पूर्व में देखने को मिला जहां मिसिसिपी में समुद्र तटों पर ऊंची-ऊंची लहरें उठने से अल्बामा द्वीप के कई हिस्से जलमग्न हो गए और फ्लोरिडा में इसके चलते बवंडर उठा। क्रिस्टोबल ने मिसिसिपी नदी के मुख और लुसियाना के ग्रांड आइल नगर के बीच शनिवार दोपहर को दस्तक दी।

तूफान में हवाओं की गति 85 किलोमीटर प्रति घंटे थी। प्रचंड समुद्री तूफान के रूप में दस्तक देने के बाद रविवार देर रात को अंदर की तरफ बढ़ते वक्त यह तूफान कमजोर पड़ गया लेकिन खाड़ी तट के पास भारी बारिश होती रही और फ्लोरिडा के बड़े हिस्से में बाढ़ आने का खतरा अब भी बना हुआ है। तूफान का केंद्र देर रात एक बजे न्यू आर्लीन्स से उत्तरपश्चिम में करीब 56 किलोमीटर दूरी पर स्थित था जहां हवाओं की गति कम होकर 64 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई।

मियामी में राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि मूसलाधार बारिश के साथ ही, तूफान के चलते सोमवार को भी उत्तरी खाड़ी तट के जलमग्न होने का अनुमान है लेकिन “अगले कई घंटों” तक इसके कमजोर हो कर उष्णकटिबंधीय विक्षोभ में बदलने की संभावना है। तटीय मिसिसिपी के खबरिया संगठनों ने बताया कि बाढ़ का पानी राजमार्गों और तट से ऊपर तक आ जाने के कारण गाड़ियां एवं ट्रक फंस गए। ‘सिटी ऑफ बिलॉक्सी फेसबुक पेज’ पर, अधिकारियों ने कहा कि आपात सेवा कर्मियों ने कई मोटर चालकों को बाढ़ के पानी से बाहर निकलने में मदद की।

अल्बामा में, मुख्य भूमि को डॉफिन द्वीप से जोड़ने वाला पुल रविवार को अधिकतर समय बंद रहा। तूफान और बारिश के बीच-बीच में थमने पर पुलिस एवं राज्य परिवहन विभाग वाहनों ने मोटर वाहनों के काफिलों की अगुवाई करते हुए उन्हें द्वीप से आने-जाने में मदद की। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ इलाकों में 30 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश से मध्य खाड़ी तट और मिसिसिपी घाटी के भीतर तक बाढ़ आ सकती है। क्रिस्टोबल सोमवार दोपहर तक कुछ कमजोर पड़ सकता है लेकिन इसके चलते कई दिनों तक बारिश होने की आशंका है।

Web Title: Tropical storm 'Cristobal' weak but Increased risk of flood

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे