यौन उत्पीड़न के आरोपी अमेरिका के पूर्व पादरी के खिलाफ पूर्वी तिमोर में मुकदमे की सुनवाई शुरू

By भाषा | Published: February 23, 2021 12:50 PM2021-02-23T12:50:11+5:302021-02-23T12:50:11+5:30

Trial begins in East Timor against former US clergyman accused of sexual assault | यौन उत्पीड़न के आरोपी अमेरिका के पूर्व पादरी के खिलाफ पूर्वी तिमोर में मुकदमे की सुनवाई शुरू

यौन उत्पीड़न के आरोपी अमेरिका के पूर्व पादरी के खिलाफ पूर्वी तिमोर में मुकदमे की सुनवाई शुरू

ओकोसी (पूर्वी तिमोर), 23 फरवरी (एपी) दक्षिण पूर्व एशिया के द्वीपीय देश पूर्वी तिमोर में अनाथ और बेसहारा बच्चों के आश्रय स्थल में बच्चियों के यौन उत्पीड़न के आरोपों में अमेरिका के एक पादरी के खिलाफ मंगलवार को मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई।

पूर्वी तिमोर के महाभियोजक के मुताबिक पेंसिलवेनिया के पूर्व पादरी रिचर्ड डैशबैक (84) पर 14 साल से कम उम्र की बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने के 14 आरोप लगाए गए हैं। सभी मामले में बाल पोर्नोग्राफी और घरेलू हिंसा के आरोप हैं।

दोषी पाए जाने पर उन्हें 20 साल की सजा हो सकती है।

मुकदमे की सुनवाई शुरू होने पर पादरी के करीब 100 समर्थक भी अदालत के पास जमा हो गए लेकिन उन्हें परिसर में दाखिल नहीं होने दिया गया।

एशिया में नए राष्ट्र पूर्वी तिमोर की आबादी 13 लाख है जिसमें से 97 प्रतिशत कैथोलिक ईसाई हैं। वैटिकन के बाद यह दुनिया का सर्वाधिक कैथोलिक स्थान है।

पूर्व राष्ट्रपति जनाना गुस्माओ भी मंगलवार को कुछ समय के लिए अदालत कक्ष में मौजूद थे। गुस्माओ खुद के एक क्रांतिकारी नेता रहे हैं और देश में वह अब भी काफी प्रभावशाली नेता माने जाते हैं।

हालांकि बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोपी व्यक्ति का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने पर उनके बच्चों समेत कई लोगों ने सवाल उठाए हैं।

पूर्वी तिमोर की राजधानी डिलि में कैथोलिक चर्च के एक अधिकारी ने कहा कि बच्चों के यौन शोषण की बात कबूल करने के बाद 2018 में डेशबैक को हटा दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trial begins in East Timor against former US clergyman accused of sexual assault

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे