स्पेन में कम नहीं हो रहा है कोरोना का कहर, आज दिन भर में 743 लोगों की हुई मौत, जानें कुल कितने लोगों की हो चुकी है मौत

By भाषा | Published: April 7, 2020 08:38 PM2020-04-07T20:38:31+5:302020-04-07T20:39:26+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सप्ताहांत में मौत के मामले कुछ दिन बाद ही दर्ज हो पाते हैं जिससे संख्या बढ़ सकती है।

Today 743 people died in Spain, know how many people died | स्पेन में कम नहीं हो रहा है कोरोना का कहर, आज दिन भर में 743 लोगों की हुई मौत, जानें कुल कितने लोगों की हो चुकी है मौत

स्पेन देश की तस्वीर

Highlightsसोमवार को देश में 637 मृतक संख्या दर्ज की गई थी जो 24 मार्च के बाद से सबसे कम थी।मंगलवार को सोमवार की तुलना में मृतक संख्या में 5.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई।

मैड्रिड: स्पेन में कोरोना वायरस से प्रतिदिन के मौत का आंकड़ा मंगलवार को 743 पहुंच गया और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 13,798 हो गयी। बीते चार दिनों में कोरोना वायरस से रोजाना हो रही मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सप्ताहांत में मौत के मामले कुछ दिन बाद ही दर्ज हो पाते हैं जिससे संख्या बढ़ सकती है। इसलिए औसतन इस संख्या में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है।

सोमवार को देश में 637 मृतक संख्या दर्ज की गई थी जो 24 मार्च के बाद से सबसे कम थी। लेकिन मंगलवार को सोमवार की तुलना में मृतक संख्या में 5.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई। मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के मामले भी 4.1 प्रतिशत की दर से बढ़ते हुए 140,510 पहुंच गए हैं।

सोमवार की तुलना में मंगलवार को संक्रमण के मामलों में 3.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई। इटली के बाद कोरोना वायरस से दूसरे सबसे बुरी तरह प्रभावित इस देश में रोगियों की संख्या 1,40,510 पहुंच गयी है। 

Web Title: Today 743 people died in Spain, know how many people died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे