टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में इमरान खान, 98 साल की ये महिला भी शामिल

By विनीत कुमार | Published: April 18, 2019 04:09 PM2019-04-18T16:09:37+5:302019-04-18T16:09:37+5:30

इस लिस्ट में 98 साल की लुचिता हुर्टाडो और 81 साल के डेविड हॉकनी भी शामिल हैं। पिछले ही साल ब्रिटेन के हॉकनी ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया।

time 2019 top 100 influencial people imran khan included three indian in list | टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में इमरान खान, 98 साल की ये महिला भी शामिल

इमरान खान (फाइल फोटो)

टाइम मैगजीन की साल 2019 की सबसे प्रभालशाली लोगों की सूची में इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भी नाम शामिल है। बतौर पाकिस्तान के पीएम इमरान पहली बार इस सूची में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार, साल-2015 और फिर 2017 में इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। 

साथ ही इस लिस्ट में भारतीय मूल के अमेरिकी कॉमेडियन और टीवी होस्ट हसन मिनहाज, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पोप फ्रांसिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को स्थान मिला है।

लिस्ट में तीन भारतीय

इस साल की टाइम मैगजीन की लिस्ट में तीन भारतीय शुमार हैं। इनमें रिलायंस इडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारत में एलजीबीटीयू (लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर) समुदाय के हक के लिए लड़ने वाली वकील अरुंधति काटजू और मेनका गुरुस्वामी शामिल हैं। टाइम मैगजीन के लिए मुकेश अंबानी का प्रोफाइल महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा है। वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने काटजू और गुरुस्वामी के लिए प्रोफाइल है

बराक ओबामा की पत्नी मिशेल लिस्ट में शुमार

साल 2009 से 2017 के बीच अमेरिका की फर्स्ट लेडी रहीं मिशेल ओबामा टॉप-100 की सूची में हैं। मिशेल ओबामा ने पिछले ही साल के आखिरी में अपने जीवन पर किताब 'बिकमिंग' लिखी है। वैसे, मिशेल के पति बराक ओबामा की बात करें तो वह 11 बार टाइम की इस लिस्ट में शामिल हुए।

98 साल की पेंटर लुचिता हुर्टाडो भी लिस्ट में

इस लिस्ट में 98 साल की लुचिता हुर्टाडो और 81 साल के डेविड हॉकनी भी शामिल हैं। पिछले ही साल ब्रिटेन के हॉकनी ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया जब उनकी 1972 की एक पेंटिंग न्यूयॉर्क में 90.3 मिलियन डॉलर में बिकी। वहीं, हुर्टाडो प्रकृति और मानव संबंधो पर कई बेहतरीन पेटिंग्स बनाने के लिए जानी जाती रही हैं। हुर्टाडो सबसे ज्यादा चर्चा में पिछले साल आईं जब उन्हें हैमर म्यूजियम के मेड इन एल.ए (एक प्रदर्शनी) में शामिल किया गया। इसके अलावा 85 साल की पर्यावरणविद और लेखिका जेन गूडाल भी टाइम की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हैं।

Web Title: time 2019 top 100 influencial people imran khan included three indian in list

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे