'भारत में Tik-Tok पर प्रतिबंध से होगा अरबों डॉलर का नुकसान', आखिरकार चीन ने माना

By स्वाति सिंह | Published: July 1, 2020 09:50 PM2020-07-01T21:50:24+5:302020-07-01T21:50:24+5:30

चीन का मानना है कि महज टिकटॉक के बैन होने से ही छह बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान होने वाला है।

'Tik-Tok ban in India to lose billions of dollars', China finally admitted | 'भारत में Tik-Tok पर प्रतिबंध से होगा अरबों डॉलर का नुकसान', आखिरकार चीन ने माना

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध करने पर भारत का समर्थन किया है।

Highlights59 ऐप बैन के बाद चीन को अब अरबों रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता

नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा चीन के 59 ऐप बैन के बाद चीन को अब अरबों रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है। चीन का मानना है कि महज टिकटॉक के बैन होने से ही छह बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान होने वाला है। ऐसे में संभव है कि चीन अगले किसी भी विवाद को खड़ा करने से पहले कई बार सोचे। चीन सरकार के मुखपत्र 'ग्लोबल टाइम्स' ने टिकटॉक के बैन होने से कंपनी को होने वाले नुकसान को लेकर ट्वीट किया है।

'ग्लोबल टाइम्स' ने ट्वीट किया, 'चीनी इंटरनेट कंपनी बाइटडांस- जोकि टिकटॉक की पैरेंट कंपनी है, उसे भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बाद भारत सरकार द्वारा बैन किए जाने की वजह से 6 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है। यह जानकारी ग्लोबल टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से दी है।

TikTok समेत 59 चीनी ऐप बैन किए जाने पर पहली बार अमेरिका ने दिया बयान

इस मामले में पहली बार अमेरिका का बयान आया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध करने पर भारत का समर्थन किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीनी ऐप को पूरी तरह से बैन करने पर भारत का समर्थन करते हुए कहा कि भारत की संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा को इससे होगा फायदा।

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत बैन किया चीन का 59 ऐप-

 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 69 ए के तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत इसे लागू करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने (प्रोसिजर एंड सेफगार्ड्स फॉर ब्लॉकिंग ऑफ एक्सेस ऑफ इंफॉरमेशन बाई पब्लिक) नियम 2009 और खतरों की आकस्मिक प्रकृति को देखते हुए 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जानकारी के लिए सरकार के अनुसार इन 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि उपलब्ध जानकारी के मद्देनजर वे उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

Web Title: 'Tik-Tok ban in India to lose billions of dollars', China finally admitted

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे