#ThisIsNotConsent: आखिर ऐसा क्या हुआ कि अंडरवियर हाथों में लेकर सड़कों पर उतर पड़े लोग

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 18, 2018 08:15 AM2018-11-18T08:15:45+5:302018-11-18T08:15:45+5:30

ThisIsNotConsent: Protests In Ireland After Thong Underwear Cited In Rape Trial | #ThisIsNotConsent: आखिर ऐसा क्या हुआ कि अंडरवियर हाथों में लेकर सड़कों पर उतर पड़े लोग

#ThisIsNotConsent: आखिर ऐसा क्या हुआ कि अंडरवियर हाथों में लेकर सड़कों पर उतर पड़े लोग

लंदन, 18 नवंबर: आयरलैंड में बलात्कार के एक मामले ने आंदोलन को जन्म दे दिया है. पीडि़ता के फीतों वाले अंडरवियर का जिक्र करते हुए संबंध बनाने को लेकर उसकी सहमति की दलील ने विवाद पैदा कर दिया है. बचाव पक्ष के वकील की इस दलील को आयरलैंड एवं उसके बाहर भी लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है.

अदालत में बहस के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने कहा था कि जूरी को 17 साल की पीडि़ता के अंडरवियर का भी ध्यान देना चाहिए, जो उसने मौके पर पहन रखा था. पीडि़ता के वकील ने कहा था कि महिला का गली में 27 वर्षीय युवक ने बलात्कार किया. वकील ने कहा था, क्या इन सबूतों को खारिज किया जा सकता है कि पीडि़ता आरोपी के प्रति आकर्षित थी और किसी से मिलने या फिर साथ होने के लिए तैयार थी.

वकील ने कहा था, आपको यह देखना होगा कि उसने किस तरह की ड्रेस पहनी हुई थी और उसने एक थोंग (एक प्रकार का अधोवस्त्र) पहना हुआ था. अदालत ने इस मामले में आरोपी को बरी कर दिया था, जिसके बाद से आयरलैंड समेत तमाम देशों में सहमति और पीडि़ता पर ही आरोप लगाने को लेकर बहस शुरू हो गई थी. सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरु ष पोस्टर और थोंग अंडरवियर हाथों में लेकर आयरलैंड के कई शहरों में प्रदर्शन करते दिखे. बुधवार को आयरलैंड के कई शहरों में यह प्रदर्शन तेज हो गया.

आयरलैंड की राजधानी डबलिन में महिला प्रदर्शनकारियों ने सिटी सेंटर पर विमन अंडरवियर लटकाकर प्रदर्शन किए. कॉर्क में प्रदर्शनकारी कोर्ट रूम में ही महिला अंडरवियर लेकर चले गए. आंदोलन को संबोधित करते हुए कॉर्क सेक्शुअल वॉइलेंस सेंटर की डायरेक्टर मैरी क्रि ली ने कहा, मेरा सवाल इस पर नहीं है कि बैरिस्टर ने क्या कहा. सवाल उस सिस्टम पर है, जो इस तरह की चीजों को अनुमति देता है.

Web Title: ThisIsNotConsent: Protests In Ireland After Thong Underwear Cited In Rape Trial

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे