ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूस के बीच सांठगांठ का कोई सबूत नहीं : अमेरिकी अटार्नी जनरल

By भाषा | Published: April 19, 2019 06:05 AM2019-04-19T06:05:58+5:302019-04-19T06:05:58+5:30

 विशेष वकील रॉबर्ट मूलर की जांच के मुताबिक रूस ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी।

There is no evidence of collusion between Trump's election campaign and Russia: US Attorney General | ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूस के बीच सांठगांठ का कोई सबूत नहीं : अमेरिकी अटार्नी जनरल

ट्रंप के चुनाव प्रचार और रूस के बीच सांठगांठ का कोई सबूत नहीं : अमेरिकी अटार्नी जनरल

 विशेष वकील रॉबर्ट मूलर की जांच के मुताबिक रूस ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी। हालांकि, इसमें इस बारे में कोई सबूत नहीं पाया गया है कि ट्रंप के चुनाव अभियान टीम के सदस्यों ने मॉस्को के साथ कोई ‘साजिश रची थी, या तालमेल किया था।

अमेरिकी अटार्नी जनरल विलियम बार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। मूलर की रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच से यह साबित नहीं होता है कि ट्रंप के चुनाव अभियान टीम के सदस्यों ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस सरकार के साथ कोई साजिश रची थी या तालमेल किया था। बार ने मूलर की जांच के ब्यौरे पर संवाददाताओं से कहा कि रिपोर्ट में यह स्पष्ट होता है कि रूस सरकार ने अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी। रिपोर्ट की एक प्रति कांग्रेस को भेजी गई है और एक असंपादित प्रारूप भी सार्वजनिक किया जा रहा है। बार ने कहा कि हम अब जान गए हैं कि रूसियों की राष्ट्रपति ट्रंप या उनके चुनाव अभियान टीम से सहयोग नहीं मिला था।

यह कुछ ऐसी चीज है जिसकी पुष्टि होने पर सभी अमेरिकी नागरिकों को संतोष होना चाहिए। उन्होंने यहां न्याय विभाग में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मूलर ने ट्रंप के चुनाव प्रचार अधिकारियों और रूसी सरकार से संबद्ध लोगों के बीच कई सारे संपर्कों की छानबीन की। मूलर को 2017 में इस जांच का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था। दरअसल, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने चिंता जताई थी कि रूस ने ट्रंप के पक्ष में 2016 के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी। बार ने कहा कि उन संपर्कों की समीक्षा करने के बाद विशेष वकील ने अमेरिकी कानून के उल्लंघन कोई साजिश नहीं पाई।

बार 2016 के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप पर विशेष वकील मूलर की 400 पृष्ठों की अंतिम रिपोर्ट पर बोल रहे थे। इससे पहले, बृहस्पतिवार को ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ कुटिल, कुत्सित और डीएनसी/डेमोक्रेट ने अपराध किए।’’ उन्होंने अपने चुनाव प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को कुटिल बताया। इसबीच, अमेरिकी कांग्रेस के डेमोक्रेट सदस्य जेरी नाडलर ने कहा कि उन्होंने मूलर को एक पत्र भेज कर 23 मई तक हाऊस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ज्यूडिसरी कमेटी के समक्ष उनके बयान देने की जरूरत का जिक्र किया है। डेमोक्रेट सदस्यों ने एक पूर्ण रिपोर्ट असंपादित रिपोर्ट मांगी है और वे चाहते हैं कि मूलर कांग्रेस के समक्ष बयान दें। भाषा सुभाष उमा उमा

Web Title: There is no evidence of collusion between Trump's election campaign and Russia: US Attorney General

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे