कोरोना से अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं ब्राजील के राष्ट्रपति, कहा- मेरे फेफड़े में अब भी 'मोल्ड' है

By अनुराग आनंद | Published: July 31, 2020 03:13 PM2020-07-31T15:13:23+5:302020-07-31T15:20:54+5:30

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की मानें तो टेस्ट में अब भी उनके बल्ड में संक्रमण पाया गया है।

The President of Brazil is not fully recovered from Corona, said - there is still 'mold' in my lungs | कोरोना से अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं ब्राजील के राष्ट्रपति, कहा- मेरे फेफड़े में अब भी 'मोल्ड' है

जेयर बोल्सोनारो (फाइल फोटो)

Highlightsजेयर बोल्सोनारो संक्रमण से निजात पाने के लिए इस समय वह एंटीबायोटिक्स की दवा ले रहे हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति ने यह भी कहा है कि 20 दिन लगातार घर में रहने के बाद उन्हें अन्य परेशानी हो रही है।जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार ब्राजील में मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 90,134  से भी अधिक हो गया है।

नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा है कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी उनके फेफड़े में समस्या हो रही है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो बोल्सोनारो ने कहा है कि उनके फेफड़े में मोल्ड है। उन्होंने कहा कि मुझे बीते दिनों बेहद कमजोरी महसूस हुई, जिसके बाद मैंने ब्लड टेस्ट करवाया है। 

जेयर बोल्सोनारो की मानें तो टेस्ट में अब भी उनके बल्ड में संक्रमण पाया गया है। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से निजात पाने के लिए इस समय वह एंटीबायोटिक्स की दवा ले रहे हैं। 

ब्राजील के राष्ट्रपति ने यह भी कहा है कि 20 दिन लगातार घर में रहने के बाद उन्हें स्वास्थ संबंधी अन्य तरह की परेशानी होने लगी है। 

Coronavirus: ब्राजील में 90 हजार से ज्यादा मौत

दुनिया में ब्राजील कोरोना से दूसरा सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश है। ब्राजील में अब तक 90 हजार से ज्यादा लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है। 

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार ब्राजील में मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 90,134  से भी अधिक हो गया है। यहां कल तक कोरोना के 2552265 मामले सामने आ चुके थे, इस संख्या में और अधिक वृद्धि हुई है। वहीं, भारत इस सूची में अभी तीसरे नंबर पर है। यहां 15 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, मौत के मामले में छठे नंबर पर है।

Coronavirus: अमेरिका के न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा मौत

अमेरिका में कल तक 4423917 कोरोना के मामले सामने आ चुके थे, इस संख्या में भी वृद्धि हुई है। ये शहर दुनिया में इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अमेरिका में सबसे मौत कोरोना से न्यूयॉर्क प्रांत में हुई है। 

यहां अब तक 32658 से भी अधिक लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। वहीं, न्यू जर्सी में 15798 से अधिक लोगों की जान गई है। तीसरे स्थान पर कैलिफोर्निया है जहां 8883 से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। गौरतलब है कि जून में कोरोना के मामलों में कमी नजर आने लगी थी। हालांकि, अब जुलाई खत्म होते-होते एक बार फिर यहां कोरोना अपने चरम पर नजर आ रहा है।

भारत में अभी तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। जबकि इटली में लगभग 35129 और मेक्सिको में करीब 45 हजार लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। ब्रिटेन में अब तक 46 हजार के करीब लोगों की मौत हुई है।

Web Title: The President of Brazil is not fully recovered from Corona, said - there is still 'mold' in my lungs

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे