पाकिस्तान के हिंदू नेता ने अधिकारियों से कहा, 'शिव मंदिर में अवैध निर्माण को रोका जाए'

By भाषा | Published: April 17, 2021 08:24 PM2021-04-17T20:24:48+5:302021-04-17T20:24:48+5:30

The Hindu leader of Pakistan told the authorities, 'illegal construction in Shiva temple should be stopped' | पाकिस्तान के हिंदू नेता ने अधिकारियों से कहा, 'शिव मंदिर में अवैध निर्माण को रोका जाए'

पाकिस्तान के हिंदू नेता ने अधिकारियों से कहा, 'शिव मंदिर में अवैध निर्माण को रोका जाए'

पेशावर, 17 अप्रैल पाकिस्तान के एक प्रभावशाली हिंदू नेता ने शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्राचीन शिव मंदिर में ''अवैध'' निर्माण का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से तत्काल इस कार्य को बंद कराने की मांग की ।

पेशावर में हिंदू समुदाय के नेता हारून सरब दियाल ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि सरकार को मनशेरा जिले के गांधियान में शिव मंदिर की जगह पर अनियोजित निर्माण पर रोक लगानी चाहिये।

उन्होंने कहा, ''हम महत्वपूर्ण मंदिर की पवित्रता और पहचान सुनिश्चित करने के लिये संबंधित अधिकारियों को ध्यान इस अवैध और गैरकानूनी निर्माण को बंद कराने की ओर दिलाना चाहते हैं।''

दियाल ने 11 अप्रैल को मंदिर के दौरे के दौरान पाया कि मंदिर में अनियोजित तरीके से कुछ शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे न केवल इसकी पवित्रता बल्कि ऐतिहासिक और पुरातात्विक पहचान को भी नुकसान पहुंचता है।

उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान में चुनिंदा शिव मंदिरों में शुमार गांधियान में स्थित यह मंदिर धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है और यहां देश और विदेश से पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आकर्षित होने की संभावना है। ''

ताजा अध्ययन के अनुसार 19वीं सदी के मध्य मे बनाए गए इस मंदिर के मौजूदा भवन का नवीनीकरण किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Hindu leader of Pakistan told the authorities, 'illegal construction in Shiva temple should be stopped'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे