तीन नवम्बर को हुए चुनाव अमेरिकी इतिहास में सबसे सुरक्षित थे : शीर्ष अधिकारी

By भाषा | Published: November 13, 2020 08:27 AM2020-11-13T08:27:26+5:302020-11-13T08:27:26+5:30

The elections held on November 3 were the safest in American history: top officials | तीन नवम्बर को हुए चुनाव अमेरिकी इतिहास में सबसे सुरक्षित थे : शीर्ष अधिकारी

तीन नवम्बर को हुए चुनाव अमेरिकी इतिहास में सबसे सुरक्षित थे : शीर्ष अधिकारी

वाशिंगटन, 13 नवम्बर (एपी) अमेरिकी चुनाव का संचालन करने वाली चुनाव प्रौद्योगिकी कम्पनियों, राज्य के अधिकारी एवं संघीय अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि तीन नवम्बर को हुए राष्ट्रपति चुनाव अमेरिकी इतिहास के सबसे सुरक्षित चुनाव थे।

संघीय चुनाव की रक्षा के प्रयासों की अगुवाई करने वाली साइबर सुरक्षा एवं अवसंरचना सुरक्षा एजेंसी ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को इमेल के जरिए भेजे एक बयान में यह बात कही।

चुनाव के संबंध में दिया गया यह अब तक का सबसे कठोर बयान है।

यह बयान ऐसे समय में जारी किया गया है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगातार लगा रहे हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘ मतदान प्रणाली के माध्यम किसी तरह की गड़बड़ी करने, मतों के बदले जाने या किसी भी तरह की छेड़छाड़ के कोई संकेत नहीं है।’’

उसने कहा, ‘‘ तीन नवम्बर को हुए चुनाव अमेरिकी इतिहास के सबसे सुरक्षित चुनाव थे।’’

इस बयान पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य लोगों में राज्य स्तर पर चुनाव करवाने वाले अधिकारी, मतदान उपकरणों के विक्रेता भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The elections held on November 3 were the safest in American history: top officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे