क्या आप जानते हैं क्यों मनाया जाता है थैंक्सगिविंग हॉलीडे, अब्राहम लिंकन ने की थी शुरुआत

By मेघना वर्मा | Published: November 21, 2018 11:53 AM2018-11-21T11:53:39+5:302018-11-21T11:53:39+5:30

Thanksgiving Day 2018 History, Date & Significance in Hindi:थैंक्सगिविंग हॉलीडे को दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर मनाया जाता है। इसमें लोग अपने पारंपरिक व्यंजन को बनाते हैं और उसे अपने परिवार वालों के साथ मिलकर इंज्वॉय करते हैं।

Thanksgiving Day 2018: know the history, date and significance of this day | क्या आप जानते हैं क्यों मनाया जाता है थैंक्सगिविंग हॉलीडे, अब्राहम लिंकन ने की थी शुरुआत

क्या आप जानते हैं क्यों मनाया जाता है थैंक्सगिविंग हॉलीडे, अब्राहम लिंकन ने की थी शुरुआत

दुनिया भर में खासकर उत्तरी अमेरिका में धन्यवाद दिवस या थैंक्सगिविंग डे का पारंपरिक त्योहार शुरू हो चुका है। ये एक फसल पर्व है जिसमें लोग एक-दूसरे को धन्यवाद कहते हैं। हलांकि इस त्योहार के मनाए जाने की तारीख और जगह पर अभी भी विवाद चल रहा है। मगर इसके बावजूद दुनिया भर में इस त्योहार की हफ्ते भर धूम दिखती है। क्या है ये त्योहार और क्या है इसका इतिहास आइए हम बताते हैं आपको। इस बार भी ये पर्व 22 नवंबर को मनाया जाना है। 

फ्लोरिडा में मनाया गया था सबसे पहला थैंक्सगिविंग डे

विवादित होने के बाद भी लोगों की मान्यता है कि इस त्योहार को सबसे पहले 1565 में फ्लोरिडा में मनाया गया था। इस त्योहार को सबसे पहले सेंट औगुस्ती ने मनाया था। बताया ये भी जाता है कि पहला थैंक्सगिविंग फेस्टिवल 1621 में इंग्लिश कोलोनिस्ट यानी पिलिग्रिम्स और वैंमपानौंग पीपल ने मनाया था। अब वर्तमान समय में थैंक्सगिविंग डे को कनाडा में अक्टूबर के दूसरे सोमवार और संयुक्त राज्य अमेरिका में नवंबर के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है। 

शुरू हो जाता है फेस्टिव सीजन

थैंक्सगिविंग डे में हम एक-दूसरे को शुक्रिया कहते हैं। इसी दिन के साथ अमेरिका में हॉलीडे सीजन की शुरूआत हो जाती है। यूनाइटेड स्टेट में ये सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला पर्व होता है। इसके बाद से ही क्रिसमस, हॉनकाह, क्वान्जा और विंटर सॉलस्टाइस जैसी छुट्टियों की भी शुरूआत हो जाती है। इस सभी हॉलीडेज को भी यूएस में काफी बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। 

दोस्तों के साथ खाने और खुशियां बांटने का पर्व

थैंक्सगिविंग हॉलीडे को दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर मनाया जाता है। इसमें लोग अपने पारंपरिक व्यंजन को बनाते हैं और उसे अपने परिवार वालों के साथ मिलकर इंज्वॉय करते हैं। टर्की में इस दिन लगभग हर एक घर में उनका पारंपरिक खाना याम्स, स्क्वैश, पंपकिन, पाई आदि बनता है। इस दिन वही फूड बनाया जाता है जिनसे जुड़ी हुई मान्यता है कि उन्हें यूरोप के पिलिग्रिम्स ने अमेरिका के साथ बांटा था। 

अब्राहम लिंकन ने शुरू किया था थैंक्सगिविंग हॉलीडे

थैंक्सगिविंग डे के दिन यूनाइटेड स्टेट में फुटबॉल खेलने का भी प्रचलन है। फुटबॉल मैच देखना और फुटबॉल खेलना कई फैमिली में चर्चित है। अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने इस थैंक्सगिविंग हॉलीडे को शुरू किया था। अमेरिकन सिविल वॉर के समय इस दिन को हॉलीडे के रूप में मनाया जाने लगा था।  

English summary :
Thanksgiving Day 2018 History, Date & Significance in Hindi: Thanksgiving day traditional festival has started all over the world, especially in North America. This is a harvest festival in which people say thank you one another.


Web Title: Thanksgiving Day 2018: know the history, date and significance of this day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे