थाईलैंड: बंदूकधारी ने मॉल में कम से कम 20 लोगों को मार डाला, कई लोगों को बचाया गया

By भाषा | Published: February 9, 2020 02:20 AM2020-02-09T02:20:09+5:302020-02-09T02:20:09+5:30

हमलावर एक सैनिक है जिसका नाम सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा है। इस बात की आशंका है कि हमलावर खौफजदा भीड़ के बीच छिप सकता है।

Thailand: Gunman killed at least 20 people in a mall, many rescued | थाईलैंड: बंदूकधारी ने मॉल में कम से कम 20 लोगों को मार डाला, कई लोगों को बचाया गया

सशस्त्र पुलिस ने कई दर्जन लोगों को मॉल के भीतर से बचाया है। (Screen Grab Courtesy: Twitter/@KhaosodEnglish)

Highlightsबंदूकधारी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है और ‘‘क्या मुझे आत्मसमर्पण करना चाहिए’’ एवं ‘‘ कोई भी मौत से नहीं बच सकता’’ जैसी बातें लिखी हैं। फेसबुक वीडियो में (बाद में जिसे हटा दिया गया) हमलावर सेना का हेलमेट पहने हुए खुली जीप में सवार है और कहा रहा, ‘‘ मैं थक गया हूं... मैं अब उंगलियों को और नहीं दबा सकता।’’ वीडियो में वह अपने हाथ से बंदूक ट्रिगर का निशान बनाता दिखता है।

थाईलैंड के एक मॉल में एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर कम से कम 20 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। सशस्त्र पुलिस ने कई दर्जन लोगों को मॉल के भीतर से बचाया है।

हमलावर एक सैनिक है जिसका नाम सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा है। इस बात की आशंका है कि हमलावर खौफजदा भीड़ के बीच छिप सकता है।

पुलिस ने बताया कि सबसे पहले गोलीबारी दोपहर को सेना की बैरक में शुरू हुई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने 20 लोगों की मौत की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि पुलिस, सैन्य कमांडो और शॉर्प शूटरों ने टर्मिनल 21 मॉल को घेर लिया है। बंदूकधारी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है और ‘‘क्या मुझे आत्मसमर्पण करना चाहिए’’ एवं ‘‘ कोई भी मौत से नहीं बच सकता’’ जैसी बातें लिखी हैं।

फेसबुक वीडियो में (बाद में जिसे हटा दिया गया) हमलावर सेना का हेलमेट पहने हुए खुली जीप में सवार है और कहा रहा, ‘‘ मैं थक गया हूं... मैं अब उंगलियों को और नहीं दबा सकता।’’ वीडियो में वह अपने हाथ से बंदूक ट्रिगर का निशान बनाता दिखता है।

Web Title: Thailand: Gunman killed at least 20 people in a mall, many rescued

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे