Texas Floods: 15 बच्चों सहित 51 की मौत, ‘समर कैंप’ में शामिल हुईं 27 लड़कियां लापता, पेड़ उखड़े, वाहन बहे और कई इमारतें क्षतिग्रस्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2025 10:00 IST2025-07-06T09:59:21+5:302025-07-06T10:00:11+5:30

Texas flooding latest: बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में वर्षों से ‘समर कैंप’ आयोजित किए जाते हैं जहां प्रतिवर्ष हजारों बच्चे आते हैं।

Texas flooding latest 51 dead, including 15 children 27 girls attended 'Summer Camp' missing trees uprooted vehicles washed away many buildings damaged | Texas Floods: 15 बच्चों सहित 51 की मौत, ‘समर कैंप’ में शामिल हुईं 27 लड़कियां लापता, पेड़ उखड़े, वाहन बहे और कई इमारतें क्षतिग्रस्त

file photo

Highlightsहंट इलाके में ग्वाडालूप नदी किनारे के ‘मिस्टिक कैंप’ की 27 लड़कियां लापता हैं। नाव और ड्रोन की मदद ली जा रही है और अब तक 850 से अधिक लोगों को बचाया गया है।

केरविलः अमेरिका के टेक्सास में शुक्रवार तड़के आई अचानक बाढ़ में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ‘समर कैंप’ में शामिल हुई 27 लड़कियां अब भी लापता हैं। केर काउंटी में बाढ़ के कारण 15 बच्चों सहित कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई तथा आसपास की क्षेत्रों में भी कई लोग मारे गए। ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 45 मिनट में 26 फुट बढ़ गया, पेड़ उखड़ गए, वाहन बह गए और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में वर्षों से ‘समर कैंप’ आयोजित किए जाते हैं जहां प्रतिवर्ष हजारों बच्चे आते हैं।

हंट इलाके में ग्वाडालूप नदी किनारे के ‘मिस्टिक कैंप’ की 27 लड़कियां लापता हैं। बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर, नाव और ड्रोन की मदद ली जा रही है और अब तक 850 से अधिक लोगों को बचाया गया है। गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य चौबीसों घंटे जारी रखेंगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने बाढ़ आने की कोई पूर्व चेतावनी नहीं दी।

Web Title: Texas flooding latest 51 dead, including 15 children 27 girls attended 'Summer Camp' missing trees uprooted vehicles washed away many buildings damaged

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे