तालिबान ने आत्मघाती हमलावरों की प्रशंसा की, उनके परिवारों को पैसे दिए और जमीन देने का वादा किया

By विशाल कुमार | Published: October 20, 2021 03:28 PM2021-10-20T15:28:19+5:302021-10-20T15:34:34+5:30

तालिबान के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कार्यकारी गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने अपने भाषण में शहीदों और मुजाहिदीन के जिहाद और बलिदानों की प्रशंसा की और उन्हें इस्लाम और देश का नायक कहा. आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को कपड़े, 10,000 अफगानी (111 डॉलर) और जमीन देने का वादा किया.

taliban-praise-suicide-bombers-offer-families-cash-land | तालिबान ने आत्मघाती हमलावरों की प्रशंसा की, उनके परिवारों को पैसे दिए और जमीन देने का वादा किया

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlightsमंत्री ने अपने भाषण में शहीदों और मुजाहिदीन के जिहाद और बलिदानों की प्रशंसा की.परिवारों को कपड़े, 10,000 अफगानी (111 डॉलर) देने के साथ जमीन देने का वादा किया गया.

काबुल: पूर्ववर्ती अफगान सरकार और उसके पश्चिमी सहयोगी देशों के खिलाफ युद्ध लड़ते हुए मरने वाले आत्मघाती हमलावरों की तालिबान ने प्रशंसा की है और उनके परिवारों को नकद राशि देने के साथ जमीन देने का प्रस्ताव दिया है. तालिबान  के गृह मंत्रालय ने एक बयान में इसकी जानकारी दी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, तालिबान के कार्यकारी गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में एक कार्यक्रम में आत्मघाती हमलावरों के परिवारों से मुलाकात की. इस होटल को 2018 में आत्मघाटी हमलावरों ने निशाना बनाया था.

बता दें कि, 10 मिलियन डॉलर के अमेरिकी इनाम वाले हक्कानी को वैश्विक आतंकियों की सूची में रखा गया है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंत्री ने अपने भाषण में शहीदों और मुजाहिदीन के जिहाद और बलिदानों की प्रशंसा की और उन्हें इस्लाम और देश का नायक कहा.

प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने कहा कि आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को कपड़े, 10,000 अफगानी (111 डॉलर) देने के साथ जमीन देने का वादा किया गया.

हक्कानी 2008 में काबुल में एक अन्य होटल पर हुए हमले के सिलसिले में एफबीआई द्वारा पूछताछ के लिए वांटेड है, जिसमें एक अमेरिकी नागरिक सहित छह लोग मारे गए थे.

पश्चिमी देशों के समर्थन वाली अफगान सरकार पर अगस्त में तालिबान के जीत हासिल करने के बाद इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने मस्जिदों और कई अन्य स्थानों पर सिलसिलेवार तरीके से आत्मघाती हमले किए जिसमें सैकड़ों नागरिकों की मौत हो गई.

Web Title: taliban-praise-suicide-bombers-offer-families-cash-land

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे