उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान का आत्मघाती हमला और गोलीबारी, 11 की हत्या, 63 लोग घायल

By भाषा | Published: July 13, 2020 07:30 PM2020-07-13T19:30:44+5:302020-07-13T21:11:25+5:30

प्रांतीय परिषद सदस्य राज़ मोहम्मद खान ने बताया कि हमला समांगन प्रांत की राजधानी ऐबक में हुआ। उन्होंने बताया कि हमले में एक महिला सहित नौ लोगों की मौत हुई है जबकि 63 अन्य घायल हए हैं। खान ने चेतावनी दी कि यह शुरुआती आंकड़े है और हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है।

Taliban bomber battle kill at least 9 in north Afghanistan | उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान का आत्मघाती हमला और गोलीबारी, 11 की हत्या, 63 लोग घायल

तालिबान ने हाल में अपने हमलों में तेजी लाई है और इस धमाके और हमले के पीछे उसका हाथ है। (file photo)

Highlightsप्रांतीय अस्पताल के प्रमुख अब्दुल खलील मुसादिक ने बताया था कि कम से कम 43 लोग घायल हुए हैं.प्रांतीय परिषद के उप प्रमुख मोहम्मद हासिम सरवारी के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने ऐबक स्थित खुफिया सेवा विभाग को निशाना बनाया।

काबुलः तालिबान चरमपंथियों ने सोमवार को उत्तर अफगानिस्तान स्थित खुफिया विभाग के परिसर पर श्रृंखलाबद्ध हमला किया। हमले की शुरुआत आत्मघाती हमले से हुई और इस हमले में कम से कम खुफिया विभाग के 11 कर्मचारी मारे गए।

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता सेदिक अजीज ने बताया कि हमला समांगन प्रांत की राजधानी ऐबक में हुआ। उन्होंने बताया कि हमले में 63 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि आत्मघाती हमलावर द्वारा परिसर पर हमला करने के बाद दो चरमपंथियों ने गोली बारी शुरू कर दी। दोनों हमलावर भी गोलीबारी में मारे गए है।

अजीज ने बताया कि शुरुआती धमाका इतना जोरदार था कि कई मील दूर तक सुना गया और आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। इससे पहले प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख अब्दुल खलील मुसादिक ने बताया था कि हमले में कई बच्चों सहित अधिकतर आम नागरिक घायल हुए हैं।

तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। चरमपंथी संगठन नियमित रूप से अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों को निशाना बनाता रहा है। यह हमले फरवरी में अमेरिका के साथ शांति समझौता होने के बाद भी हो रहे हैं। समझौते का मकसद दो दशक पुराने युद्ध को समाप्त करने का रास्ता साफ करना था।

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता एस्मातुल्ला मुरादी के मुताबिक तालिबान ने रविवार को उत्तरी कुंदूज प्रांत में 14 जांच चौकियों को निशाना बनाया जिसमें अफगान सुरक्षा बल के कम से कम 14 सदस्य मारे गए। तालिबान ने कहा कि वह इस हमले के पीछे है, लेकिन दावा किया कि सरकारी बलों ने जवाब में मोर्टार दागे जो आम लोगों के घरों पर गिरे।

हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने तालिबान के इस दावे को खारिज कर दिया है। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने समांगन में हुए हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि तालिबन किसी वार्ता से पहले खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। तालिबान ने आरोप लगाया कि सरकारी बल उन्हें और उनके घरों, परिवार के सदस्यों को निशाना बना रहे हैं और उन्हें भी इसकी तपिश महसूस करनी होगी। सरकार ने कहा कि तालिबान के हमले सुरक्षा बलों और नागरिकों पर जारी हैं।

 

Web Title: Taliban bomber battle kill at least 9 in north Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे