WHO प्रमुख पर ताइवान ने लगाया निजी हमले का आरोप, कहा- तत्काल स्पष्टीकरण दें और माफी मांगें

By भाषा | Published: April 9, 2020 08:59 PM2020-04-09T20:59:06+5:302020-04-09T20:59:06+5:30

ताइवान ने अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख से गुरुवार (9 अप्रैल) को उनके खिलाफ निजी हमले करने का आरोप लगाए जाने पर माफी मांगी है। ताइवान की सरकार ने WHO प्रमुख पर कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट पर देर से कदम उठाने और उन पर निजी हमला करने का आरोप लगाया था।

Taiwan apologizes to World Health Organization chief | WHO प्रमुख पर ताइवान ने लगाया निजी हमले का आरोप, कहा- तत्काल स्पष्टीकरण दें और माफी मांगें

Photo Credit: Social Media

Highlightsअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संस्था की आलोचना की थी।ताइवान ने कहा- हमारे देश ने जनता को उनके खिलाफ निजी हमले करने या कोई नस्लीय भेदभावपूर्ण टिप्पणियां करने के लिए कभी प्रेरित नहीं किया।

ताइपे: कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट पर देर से कदम उठाने और डब्ल्यूएचओ (WHO) प्रमुख द्वारा ताइवान की सरकार पर उनके खिलाफ निजी हमले करने का आरोप लगाए जाने पर ताइवान ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख से गुरुवार (9 अप्रैल) को माफी की मांग की। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने बुधवार (8 अप्रैल) को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता का आह्वान किया था।

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने विश्व स्वास्थ्य संस्था की आलोचना की थी और उसके वित्त पोषण में कटौती की धमकी दी थी। संवाददाता सम्मेलन के बाद टेड्रोस ने इस जन स्वास्थ्य संकट के शुरू होने से लेकर अब तक उन पर की जा रही नस्लवादी टिप्पणियों समेत प्रतिकूल टिप्पणियों किए जाने की बात की। टेड्रोस ने ट्रंप का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने ताइपे में सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने जिनेवा में पत्रकारों से कहा, 'तीन महीने पहले ताइवान से यह हमला किया गया था। वे मेरी आलोचना और अपमान करने लगे लेकिन मुझे परवाह नहीं है।' इन टिप्पणियों से ताइवान में आक्रोश पैदा हो गया है और उसने टेड्रोस की टिप्पणियों को 'निराधार' बताया। 

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा, 'हमारे देश ने जनता को उनके खिलाफ निजी हमले करने या कोई नस्लीय भेदभावपूर्ण टिप्पणियां करने के लिए कभी प्रेरित नहीं किया।' उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार महानिदेशक टेड्रोस से ऐसे गैर जिम्मेदारानापूर्ण कृत्य को लेकर तत्काल स्पष्टीकरण और माफी की मांग करती है।'

Web Title: Taiwan apologizes to World Health Organization chief

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे