सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का भाषण के दौरान रक्चचाप अचानक गिरा

By भाषा | Published: August 13, 2020 04:47 PM2020-08-13T16:47:24+5:302020-08-13T16:47:24+5:30

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का भाषण के दौरान रक्चचाप अचानक गिर गया। उन्हें अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

Syrian President Bashar al-Assad's during speech fall Blood pressure | सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का भाषण के दौरान रक्चचाप अचानक गिरा

संसद में भाषण के दौरान सीरिया के राष्ट्रपति का रक्तचाप गिरा

Highlightsसीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का रक्तचाप संसद में भाषण के दौरान अचानक गिर गया।न्हें अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

दमिश्क: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का रक्तचाप संसद में भाषण के दौरान अचानक गिर गया, जिसके कारण उन्हें अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। रक्तचाप गिरने क कारण असद ने अपना भाषण बीच में रोका और सांसदों से कहा कि उन्हें ‘‘दो पल बैठने’’ की जरूरत है। असद (54) संसद में करीब आधे घंटे से भाषण दे रहे थे, लेकिन तभी वह अचानक बेचैन नजर आने लगे। 

उन्होंने भाषण बीच में ही रोक दिया और दो बार पानी पिया। वह अमेरिका के सीरिया पर लगाए प्रतिबंधों और आर्थिक संकट पर बात करे रहे थे, तभी अचानक उन्होंने कहा, ‘‘मेरा रक्तचाप गिर गया है और मुझे पानी पीने की जरूरत है।’’ उन्होंने थोड़ी देर बार कहा, ‘‘अगर आप लोग बुरा ना माने, तो मुझे कुछ मिनट के लिए बैठने की जरूरत है।’’ इसके बाद वह कक्ष से बाहर चले गए।

 वह कितनी देर तक बाहर रहे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन वापस लौटने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ डॉक्टर सबसे खराब मरीज होते हैं।’’ असद आंखों के एक प्रशिक्षित चिकित्सक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कल दोपहर से कुछ खाया नहीं था। मेरे शरीर में चीनी या नमक कुछ नहीं गया और इसलिए यह परेशानी हुई।’’

Web Title: Syrian President Bashar al-Assad's during speech fall Blood pressure

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे